छत्तीसगढ़

बालगृह सिंगारभाट में निवासरत सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण बालगृह सिंगारभाट में रहने की स्थिति वर्ग वर्गीकरण में

बालगृह सिंगारभाट में निवासरत सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

कांकेर -महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बालगृह संस्था सिंगारभाट में किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत देखरेख, संरक्षक में आने वाली बालिकाओं को आश्रय, संरक्षण और सुरक्षा, शिक्षा, भोजन, प्रशिक्षण इत्यादि दी जाती है। वर्तमान में बालगृह में 27 बालिकाएं निवासरत हैं, जिसमंे सभी बालिकाओं को शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारभाट एवं ड्रीम इंडिया स्कूल सिंगारभाट में 08 बालिकाएं कक्षा 10वीं में अध्ययनरत थीं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोेर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किए हैं। बालगृह में निवासरत सभी उत्तीर्ण बच्चों को कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने उनकी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए बालिकाएं क्रमशः पूजा पटेल ने 96.16 प्रतिशत, नेहा मण्डावी ने 91.33 प्रतिशत, गंगा नेताम ने 91.16 प्रतिशत, आकांक्षा नेताम ने 91 प्रतिशत, कांता पटेल ने 89.33 प्रतिशत, रक्षा धु्रव ने 89.33 प्रतिशत, सरिता उईके ने 85.83 प्रतिशत और फिरदौश खान ने 82 प्रतिशत अंक अर्जित किया है।

Related Articles

Back to top button