देश दुनिया
कलेक्टर सहित 2 अन्य IAS को बदला गया ,आदेश जारी 2 other IAS including Collector replaced, order issued
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है, सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार सीहोर कलेक्टर अजय गु्प्ता उच्च सचिव बनाए गए हैं। इनके अलावा चन्द्र मोहन ठाकुर को सीहोर के कलेक्टर का जिम्मा दिया गया है, तो वहीं सोनिया मीना को अनूपपुर कलेक्टर बनाया गया है। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।