Uncategorized

कोंडागांव: नक्सल पुर्नवास केंद्र में झोलाछाप डाक्टर कर रहा इलाज- अनजान स्वास्थ्य विभाग

कोण्डागांव- जिला प्रशासन ने बफना में नक्सलियों से प्रताडि़त होने वाले परिवारों को तो नक्सल पुर्नवास केंद्र के नाम पर बसाने के बाद अपना दायित्व यही तक समझ वह इन्हें उनके हॉल पर ही छोड़ आई हैं। जहॉ बीमार होने वाले मरीजों का इलाज एक झोलाछाप रमेश मिश्रा करता आ रहा हैं। एक दिन पहले जब जिला हास्पिटल की टीम यहॉ के लोगां की स्वास्थ्य जाचंने पहुची तो यह मामला सामने आया। नक्सल पुर्नवास केंद्र मं रहने वाले 50 वर्षीय बुर्जग बलदेव जो पेट में हुए घाव से काफी परेशान हैं। उसका इलाज झोलाछाप रमेश मिश्रा पिछले कई माह से करता आ रहा हैं। सीएमएचओ के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य जांचने डाक्टर सुरज राठौर ने यहॉ रहने वाले लोगों की जांच करनी शूरू की तभी बलदेव के बारे में उन्हें पता इसके बाद डॉ. राठौर उस फर्जी डाक्टर के घर पहुंचे जो बलदेव सहित अन्य मरीजों का इलाज कर रहा हैं। जहॉ जॉच में पहुंचे डॉ. राठौर ने बताया कि, अपने को डाक्टर बताकर इलाके के लोगों का इलाज करने वाला रमेश मिश्रा के पास डाक्टरी संबंधी कोई डिग्री नहीं हैं वह फर्जी तरीके से इलाज कर रहा हैं। डॉक्टर सूरज राठौर ने बताया कि, जांच के दौरान रमेश मिश्रा के पास कई गर्भनिरोधक दवाओं सहित बड़ी मात्रा में दवाईयां मिली हैं। वह अपने घर पर भी मरीजों का इलाज करता है, यहॉ तक कि कई खाली ग्लूकोस की बांटले भी मिली हैं। जिस पर उच्चधिकारी के मार्गदर्शन में कार्यवाही जा रही हैं।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button