मेरे द्वारा बरगद ,पीपल भीमा तालाब पार मे लागाय गया पौधा तैयारमेरे द्वारा बरगद ,पीपल भीमा तालाब पार मे लागाय गया पौधा तैयार मेरे द्वारा बरगद ,पीपल भी पारा मे लगाय गया था
मेरे द्वारा बरगद ,पीपल भीमा तालाब पार मे लागाय गया पौधा तैयार
अजय शर्मा
जांजगीर देवी स्थल भीमा तालाब सेड के पास बर,पीपल का पौधा करीब 16 माह पहले लगाया गया था वह पूर्ण रुप से तैयार हो गया और आज ही एक आंवला का पौधा भी मेरे और राजू भाई द्वारा लगाया गया तथा पूर्ण रूप से घेरा बंदी कराया गया।आप सभी से अनुरोध है पर्यावरण की समस्या को देखते हुए आप लोग भी कोई भी एक पौधा जरूर लगाएं और पेड़ों को जब तक तैयार नहीं होता है तब तक उनकी सुरक्षा करें ताकि पशुओं द्वारा नुकसान पहुंचा ना पाए। पर्यावरण है तो हम हैं। पर्यावरण की विशेष ध्यान रखें आज प्रति व्यक्ति एक एक पौधा लगाएं तो पर्यावरण की कोई कमी नहीं होगी आज जितने बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं वह मात्र पेड़ कटाई पर्यावरण के कारण ही ये सब हो रहे हैं पेड़ लगाने से कुछ नहीं होगा जब तक पेड़ की सुरक्षा पर ध्यान नहीं देंगे तब तक वह पौधा तैयार नहीं होगा इसलिए पेड़ की सुरक्षा जरूरी है। छत्तीसगढ़ विप्र समाज द्वारा अनेक पौधा लगाए गया जो सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही अच्छा रहा। आप भी लोग एक एक पौधा जरूर लगाएं। हमेशा स्वस्थ रहें आज सभी लोग ये ठान ले हमको एक पौधा लगाना है तो हम कहते हैं आज फिर से ये देश हरा भरा जंगल की तरह दिखेगी आओ हम संकल्प लें और पेड़ की सुरक्षा करें।
धन्यवाद
अजय शर्मा छत्तीसगढ़ विप्र समाज जिला अध्यक्ष जांजगीर चांपा