*नांदघाट पुलिस ने 06 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को पकड़ा*
बेमेतरा:-* ज़िले के थाना नांदघाट पुलिस में छह लीटर महुआ के शराब के साथ आरोपी को रँगे हाथ पकड़ने में कामयाबी मिली है। जानकारी के मुताबिक, नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम खपरी लोधी का ललीत कुमार वर्मा अपने घर के सामने अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखे होने की खुफिया सूचना पर पुलिस स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर पकडा गया। जिसमे थाना क्षेत्र के ग्राम लोधी खपरी के निवासी आरोपी ललीत कुमार वर्मा पिता बेनीराम वर्मा (उम्र 31 साल) के कब्जे से सफेद रंग के प्लास्टिक डिब्बा के अंदर रखे 13 नग सफेद रंग की पालीथिन पाऊच प्रत्येक में 500-500 ml हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब भरी हुई 06 लीटर 500ML कच्ची महुवा शराब को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।इस कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक- विपिन रंगारी, प्र.आरक्षक गोपाल ध्रुव, आरक्षक हीरालाल साहू, चेतन वैष्णव, प्रताप यादव एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।