Uncategorized

*बेरला भाजपा मण्डल ने प्रदेश सरकार के काल मे हुए रेडी टू ईट के भ्रष्ट्राचार के उजागर पर अफसर की सुरक्षा व जांच की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*

*कोदवा:-* कोदवा निकटवर्ती ग्राम पंचायत सूरजपुरा के सरपंच एवं बेरला मण्डल अध्यक्ष द्वारा कल प्रदेश सरकार के कार्यकाल में हो रहे भ्रष्ट्राचार खुलासे पर अधिकारियों की सुरक्षा व मामले की बड़े स्तर पर जांच को लेकर बेरला एसडीएम संदीप ठाकुर व तहसीलदार हीरा गवर्णा के माध्यम से राज्यपाल अनुसुइया उइके को ज्ञापन दिया। जिसमें प्रदेश के महासमुंद ज़िले में महिला एवं बाल विकास विभाग में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के सामान खरीद व मई माह में रेडी टू ईट भोजन के वितरण में हुए करीब 30 लाख रुपये के कथित घोटाले का जिक्र करते हुए मामले को सार्वजनिक कर अनशन में बैठने वाले अधिकारी सुधाकर बोदले की सुरक्षा एवं इसी के तहत अन्य सभी जिलों में हुए शासकीय योजनाओं ने खरीदी व वितरण की जांच करने उल्लेखित किया है। जिसमें ज्ञापन सौंपने वालों में बेरला मण्डल अध्यक्ष-बलराम पटेल(सूरजपुरा सरपँच), बेमेतरा महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष-लक्ष्मीलता वर्मा, बेरला महिला मोर्चा मण्डलध्यक्ष-द्रौपदी साहू(देवादा सरपँच) की नेतृत्व में पुरषोत्तम यादव(बोरिया), शिवझड़ी सिन्हा(पार्षद-बेरला नगर पंचायत), जितेन्द्र, पूजा धीवर, मीडिया प्रभारी मण्डल बेरला-नीरज राजपूत(परपोड़ा) सहित इत्यादि ज्ञापन के दौरान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button