Uncategorized
*दसवीं की परीक्षा में 574 अंक लाकर अर्पित जैन बने गुरुकुल स्कूल के टॉपर*

*नवागढ़:-* छत्तीसगढ़ दसवी बोर्ड के परीक्षा परिणाम ने छात्र छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान ला दिया है। बीते बुधवार को निकले परिणाम में न्यू गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल के होनहार छात्र अर्पित जैन पिता अमित जैन ने 600 में से 574 अंक (95.66%) प्राप्त किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी इस सफलता पर स्कूल परिवार सहित मित्रो और परिवारजनो ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।गौरतलब हो दसवीं परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाकर प्रथम स्थान अर्जित करने वाले अर्पित जैन नगर पंचायत नवागढ़ के एल्डरमैन व कांग्रेसी पदाधिकारी अमित जैन के सुपुत्र है।