छत्तीसगढ़
सूरज यादव एवं शुभम चन्द्राकर के मांग पर कुण्डा को मिला 108 एम्बुलेंस*

*कुण्डा न्यूज़–*
*सूरज यादव एवं शुभम चन्द्राकर के मांग पर कुण्डा को मिला 108 एम्बुलेंस*
विगत दिनों उपस्वास्थ्य केंद्र कुण्डा हेतु पूर्व जिला सचिव कांग्रेस सूरज यादव एवं ब्लॉक अध्यक्ष युंका कुण्डा शुभम चन्द्राकर एवं क्षेत्रवासियों ने क्षेत्रीय विधायक श्रीमति ममता चन्द्राकर से 108 एम्बुलेंस की मांग की थी
जिसे गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक श्रीमति ममता चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं कैबिनेट मंत्री मो.अकबर भाई से आग्रह कर कुण्डा उपस्वास्थ केंद्र कुण्डा के लिए एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने कहा श्रीमती ममता चन्द्राकर जी के प्रयास से आज कुण्डा को एम्बुलेंस के सौगात मिला
—————————————-
*श्रीमति ममता चन्द्राकर कल 20 मई 2021 को सुबह 11:00 बजे हरा झंडा दिखाकर एम्बुलेंस को क्षेत्र की जनता को सौगत देंगी*