खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
एल्डरमैन मोहम्मद शादाब के प्रयास से आरक्षी नगर हुआ रोशन।

भिलाई – फरीद नगर वार्ड के अंतर्गत आने वाला आरक्षी नगर ( डेरा बस्ती) से अय्यपा नगर जाने वाला रास्ता में अंधेरा होने की वजह से रहवासियो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था ,लोग आने जाने के लिए इस रास्ते को छोड़ कर घूम कर जाते थे। जब इसकी शिकायत वार्डवासीओ ने एल्डरमैन शादाब से की और उन्होंने बताया यह सड़क करीब 10 साल से अंधेरे में था तो उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग और निगम की सहायता से उस मार्ग में रोशनी की व्यवस्था करवाई। जिसको लेकर आरक्षी नगर के निवासियो ने एल्डरमैन का आभार जताया।