वर्ष 2021 में कोरोना संक्रमणकाल आपदा और संकटकाल को देखते हुए किसानों के धान के बोनस जिसे राजीव न्याय योजना का नाम दिया गया है In view of the Corona Transitional Disaster and Crisis in the year 2021, farmers’ paddy bonus which has been named as Rajiv Nyaya Yojana
पिथौरा । वर्ष 2021 में कोरोना संक्रमणकाल आपदा और संकटकाल को देखते हुए किसानों के धान के बोनस जिसे राजीव न्याय योजना का नाम दिया गया है उसकी सम्पूर्ण राशि अविलंब ही एक मुश्त में भुगतान करने की मांग भाजयुमो नेता परमीत सिंह माटा ने राज्य सरकार से की है।
भाजयुमो नेता परमीत ने विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि किसानों को सम्पूर्ण बोनस एक मुश्त दिया जाए जिससे उनकी आर्थिक गतिविधियां पुनः सुचारू हो जाए। परमीत सिंह माटा ने कहा कि आज संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। गांवों में कोरोना महामारी से किसानों की स्थिति खराब हुई है। साथ ही बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस प्रकार राज्य के किसान दोहरा संकट झेल रहे है।
आपके द्वारा घोषित बोनस की राशि जिसे सरकार राजीव न्याय योजना का नाम देकर चार किस्तों में भुगतान करती है उसे एक मुश्त में भुगतान किया जाना आवश्यक है। सरकार ने किसानों का धान दिसम्बर, जनवरी माह में खरीदी है इस प्रकार धान को खरीदे चार महीने से अधिक का समय भी हो गया है। ऐसे में किसानों के हक की पूरी राशि इस आपदा एवं संकटकाल में एक मुश्त किया जाये ताकि किसानों को संबल मिल सके। व इस आपदा के समय मे उनकी आर्थिक स्थिति सम्हाल सके।।