देश दुनिया

शहर में कोरोना जांच में हो रही है परेशानी, तो ग्रामीण इलाकों में आसानी से करा सकेंगे जांच If there is problem in the corona investigation in the city, then you will be able to conduct the investigation easily in rural areas

गाजियाबाद. शहर में कोरोना जांच कराने में परेशानी हो रही है, तो लोग आसपास के ग्रामीण इलाकों में जाकर आसानी से कोरोना जांच करा सकेंगे. प्रशासन ने इस संबंध में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को आदेश दे दिए हैं. ग्रामाीण क्षेत्रों के सभी 148 हेल्‍थ सेंटरों को एक्टिव कर कोरोना की जांच तेजी से कराई जाएगी. इन सेंटरों पर 21 मई से जांच शुरू हो जाएगी.

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले के नोडल अधिकारी डा. सेथिल पांडियन ने बुधवार को कलेक्‍ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को आदेश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बंद पड़े हेल्थ सेंटरों को दोबारा से सक्रिय कर वहां पर कोरोना की जांच कराई जाए. जिससे ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमितों की पहचान तेजी से की जा सके. साथ ही ग्रामीण इलाकों में वैक्‍सीनेशन में तेजी लाई  जाए. जिससे अधिक अधिक से लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सके. उन्‍होंने ग्रामीण और ब्‍लाक स्‍तर पर खुले अस्‍पतालों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन वैक्‍सीन की रिपोर्ट सेंटरों से लें  और डीएम के पास भेजें.

जिले के मलेरिया अधिकारी जीके मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के सभी 148 हेल्‍थ सेंटरों को 21 मई से चालू कर दिया जाएगा. यहां पर ग्रामीणों की कोरोना की जांच की जाएगी और संक्रमित लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से मुफ्त में दवा दी जाएगी. इन सेंटरों पर जल्‍द ही वैक्‍सीनेशन का काम भी शुरू कराया जाएगा

 

Related Articles

Back to top button