रेलवे ने चलाया ऑपरेशन थंडर, पकड़ाए इतने लाख के टिकट
भिलाई। ई टिकटों की दलाली की लगातार शिकायतों के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे हरकत में आया और महाअभियान ऑपरेशन थंडर चलाकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले कई शहरों के प्रमुख स्टेशनों में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 21 टिकिट दलालों को पकडक़र उनके पास से 90 लाख रूपये के 5435 टिकिट जब्त किया है। यह कार्रवाई दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में महानिरीक्षक व प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त आर एस चौहान मार्गदर्शन में की गई।
इस कार्रवाई के दौरान झारसुगुड़ा से लेकर नागपुर तक, चंद्रपुर से जबलपुर तक, बिलासपुर से अंबिकापुर तक तथा अनूपपुर से कटनी तक आपरेशन थंडर के तहत् ताबडतोड छापामारी की गई। मंडल सुरक्षा आयुक्तों के सुपरविजन में ब्रजराजनगर, रायगढ़, चांपा, कोरबा, बिलासपुर, अंबिकापुर, चिरीमिरी, शहडोल, अनूपपुर, मनेन्द्रगढ़ पेड्रारोड, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, नागपुर, ईतवारी, गोंदिया, नैनपुर, छिंदवाड़ा, नागभीड़ इत्यादि शहरों में टिकट दलालों के ऊपर गोपनीय नजर रखते हुए एक साथ छापामारी की कार्यवाही की गई। इस दौरान 22 जगहों पर छापेमारी कर 41 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से लगभग 90 लाख रुपए मूल्य 5435 टिकटों की जब्ती की गई। साथ ही इस कार्रवाई में लगभग 10 लाख रुपए मूल्य के कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटाप व अन्य सामानों की जब्ती की गई।
इस महाभियान में रेलवे सुरक्षा बल की 43 अलग-अलग टीमों ने 22 जगहो पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत दुर्ग भिलाई सहित 14 जगहों (रायगढ़, चांपा, कटघोरा, कोरबा, बिलासपुर, तखतपुर, मुंगेली, पेंड्रारोड, मानेंद्रगढ़, अम्बिकापुर, रायपुर, दुर्ग, भिलाई तथा राजनांदगांव) मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत 05 जगहों (राजेंद्र ग्राम, अनुपपुर, शहडोल, मंडला तथा छिंदवाड़ा) एवं महाराष्ट्र राज्य के अंतर्गत 03 जगहों (नागपुर, चंद्रपुर व भंडारा) शहर शामिल थे।