खास खबरछत्तीसगढ़

पोंडी में मनरेगा के अंतर्गत नाली निर्माण की मिली स्वीकृति

कवर्धा पोंडी: जनपद सदस्य के विशेष प्रयास से पोंडी के बस स्टैंड चौक में अजंता वॉच हाउस से लेकर लेकर वर्मा काम्प्लेक्स बिलासपुर रोड में लागत राशि चार लाख दूरी 135 मिटर की स्वीकृति मिली।
पोंडी तिराहा में यह समस्या विगत कई वर्षों से थी दुकानदारों को बरसात के समय और अन्य दिनों में पानी निकासी को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।जलभराव हो जाने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी कई घटनाएं भी घट चुकी थी इस जलभराव के कारण सड़क के ऊपर पानी भर जाने से आमजनों के आने जाने में परेशानी होती थी।उक्त समस्या को जनपद सदस्य विजय सिंह ने गंभीरता से लेते हुए माननीय विधायक महोदय को अवगत कराते हुए निर्माण कार्य को स्वीकृत कराया इस निर्माण कार्य के स्वीकृति कराने एवं भूमि पूजन करने पर ग्रामवासियों और दुकानदारों ने हर्ष व्याप्त है उन्होंने आभार व्यक्त किया।
जनपद सदस्य विजय सिंह ने कहा निर्माण कार्य के मंजूरी मिलने से कोरोना काल के संकट की घड़ी में आर्थिक लाभ से गरीब मजदूरों को लाभ भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे पानी निकासी की विगत कई वर्षों की समस्या से भी निजात मिलेगा इस तरह से अनेकों विकास कार्य आगे भी जनहित में कराया जाएगा माननीय मंत्री महोदय अकबर जी के नेतृत्व में आगे सदैव आमजनों के हित मे कार्य किया जाएगा।विजय सिंह जनपद सदस्य ने आभार व्यक्त किया
इस भूमि पूजन के मौके पर सभापति विजय सिंह ,सरपंच प्रतिनिधि नंदकुमार कुर्रे,शाला विकास समिति अध्यक्ष रवि अवस्थी,उपसरपंच इदरीश खान पंच मुस्ताक खान रोजगार सहायक चंदू साहू एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button