छत्तीसगढ़

मानव सेवा ही प्रभु सेवा कोई भी भूखा ना रहे इस उद्देश्य से काम कर रहे कवर्धा के युवा Human service, Lord service, no one is hungry, the youth of Kawardha working for this purpose

मानव सेवा ही प्रभु सेवा कोई भी भूखा ना रहे इस उद्देश्य से काम कर रहे कवर्धा के युवा
अन्नपूर्णा जन सेवा केंद्र के माध्यम से पिछले एक माह से भोजन व्यवस्था जारी 

 

 


दामापुर क्षेत्र से छठवी बार पहुंची राशन सामाग्री
कवर्धा – लॉकडाउन में जंहा लोंगो के बिच खाने पिने की समस्या आन खड़ी हुई है वंही कवर्धा जिले के युवाओं ने इस संकट को सेवा में बदल दिया है

 

जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने बताया की इस संकट काल से लड़ने कवर्धा जिला के युवा कमर कस लिये हैँ आपस में सहभागी बन लोंगो तक निरंतर राहत सामाग्री पंहुचाई जा रही है क्या युवा क्या बुजुर्ग क्या महिला हर कोई अपने स्तर पर सहयोग कर रहे हैँ उसी कड़ी में दामापुर क्षेत्र वाशी भी अपनी भूमिका अदा कर रही है आस पास के तीन चार गांव के वरिष्ठ एवं युवा मिलकर लगातर खाद्य सामग्री कवर्धा पहुंचाई जा रही है जंहा अन्नपूर्णा जन सेवा केंद्र के माध्यम से भोजन तैयार करके कोरोना मरीजों के परिवार वालों रोजी दिहाड़ी करने वालों अन्य जरुरतमंदो तक खाना पहुंचाया जा रहा है, आज छठवी बार 50 किलो चावल 25किलो आटा 5 लीटर फल्ली तेल 1क़्वीनटल लौकी खीरा बँधा गोभी धनिया एवं अन्य सामाग्री कवर्धा भेजा गया.आज मुख्यरूप से सहयोगी संतोष वैष्णव जी घीकुडीया, मधूसुदन वैष्णव जी तुलसी खैरा, कामेश साहू तिलक साहू मोहित मल्लाह परमान्द साहू नैन दास भुनेश्वर साहू गणपति साहू एवं सभी साथी मिलकर सहयोग कर रहे हैँ

Related Articles

Back to top button