*कोरोना सन्कट व गर्मी की तपिश के बीच भी देवकर के कोरोना योद्धाओं के हिम्मत कम नही*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210519-WA0030.jpg)
*(चिलचिलाती धूप की गर्मी के बीच बुलन्द हौसले के साथ देवकर पुलिस कर रही अपनी ड्यूटी, लोगों के लिए प्रेरणा)
देवकर- भीषण कोरोनाकाल के दौर में देवकर चौकी की पुलिस चिलचिलाते गर्मी व धूप के बीच अपनी कर्तव्य व सेवा दे रही है।जो आम नागरिकों के प्रेरणास्रोत है। क्योंकि क्षेत्र में जहां काफी तेज धूप पड़ रही है इसी बीच स्थानीय पुलिस का बुलंद हौसले के साथ लगातार सेवा कार्य करना आमलोगों में चर्चे का विषय है।
गौरतलब हो कि गर्मी का सीजन होने के कारण देवकर सहित आसपास के इलाकों मे तापमान काफी हाई है।जिससे भीषण तेज गर्मी क्षेत्रभर में पड़ रही है।दूसरी ओर कोरोना संक्रमण का खौफ भी लोगों के दिलों-दिमाग मे हावी है। इसके बावजूद इसकी परवाह न करते हुए देवकर पुलिस चौकी के प्रभारी टी.आर.कोसिमा अपने टीम के साथ मिलकर ज़िला प्रशासन के दिशानिर्देश पर क्षेत्र में कानून व अनुशासन सहित लॉकडाउन का पालन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। लॉकडाउन के प्रभावी होने के पहले दिन से लेकर वर्तमान में अभी तक देवकर पुलिस की पूरी टीम मुस्तैदी से अपने कार्यक्षेत्र को सम्भाल रहे है।जिसमे सीमावर्ती इलाके पहले पुलिस चौकी के लगाए नाकेबंदी स्थल पर कुछ पुलिसकर्मी बेरिकेड्स से आवाजाही की निगरानी व पूछताछ करते लगातार जिम्मेदारी पूरा कर रहे है। वही कुछ पुलिसकर्मी की टीम दिन तो कुछ पुलिसकर्मी की टीम रात में पूरे चौकी क्षेत्र गश्त करते नज़र आते है तो कुछ चौकी में ही कार्यालय से सम्बंधित काम काम को देखते है। पूरे अलग अलग टीम का मुख्य कमान चौकी के प्रभारी टीआर कोसिमा के जिम्मे रहता है। जिसमे पुलिसकर्मियों का इन दिनों भीषण गर्मी व कोरोना सन्कट के बीच उनका हौसला आम लोगी को तारीफ के काबिल नज़र आ रहा है।फलस्वरूप कोरोना योद्धा की तरह देवकर पुलिस की टीम बमुश्किल समय व परिस्थितियों ले बीच निरंतर अपनी जिम्मेदारी व कर्तव्यों का निर्वहन कर आमजनता के लिये नायक की तरह दिखाई पड़ रही है।
*शुरुआत में दर्जन भर पुलिसकर्मी हुए थे संक्रमित,लेकिन हौसले कम नही*
ज्ञात हो कि कोरोना के दूसरे लहर के शुरुआती दौर में चौकी के आधे से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद सभी पुलिसकर्मी एकांतवास व पृथकवाश रहकर कोरोना से जीत कर अपने अपने कार्यक्षेत्र में वापस लौट गए। उस समय भी इनकी हौसले व हिम्मत की खूब चर्चा हुई थी।
*ड्यूटी के दौरान मानवीयता की भी देते रहे झलक*
चूंकि अवगत हो कि देवकर के पुलिसकर्मी अपने कार्यक्षेत्र में रहते है तो इस दरमियान किसी जरूरतमंद को मदद के लिए इंसानियत के तहत भी आगे रहते है। जिसकी झलक पिछले साल खूब दिखी। वही पिछले साल की तर्ज पर इस बार भी चौकी प्रभारी के निर्देशन में पुलिसकर्मी नाकेबंदी स्थल पर पैदल व भूखे दिखे जरूरतमंद को खाना खिलाकर उनके मंजिल तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था करते नज़र आये।वही देवकर पुलिस की बीते दिनों बस स्टैंड पर कड़ी धूप व गर्मी के बीच स्टॉफ के साथ पैदल मार्च आम लोगों का दिल जीत गया।
*जागरूकता के लिए चला रहे मुहिम व मेहनत रंग लाई*
दरअसल शासन-प्रशासन के आदेश को प्रोटोकॉल के तहत आमजनता तक पहुँचाने के लिए देवकर पुलिस की टीम लगातार प्रयासरत रही।जिसका परिणाम यह रहा कि देवकर में अपने चरम पर पहुँचे संक्रमण का स्तर धीरे धीरे कम होकर ढलान पर पहुंच गया।जिसमें स्थानीय पुलिस का योगदान काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि लगातार क्षेत्र ने पुलिसिया सायरन बजाते वाहन लोगों को घरो से बाहर न निकलने व मास्क सहित कोरोना गाइडलाइंस एवं लॉकडाउन प्रोटोकॉल को जिम्मेदारी से पालन करने का सन्देश देती घूम रही थी। पब्लिक प्लेस में लोगों के दिखने पर समझाइश देकर जागरूक करने प्रयास व मेहनत आखिरकार रंग लाती दिखाई दे रही है।चौकी क्षेत्र के कोरोना संक्रमण सिमट चुका है वही लोग जागरूक भी हो गए है। देवकर पुलिस की कार्यशैली पूरे ज़िले के लिए एक मिशाल है, जो मुश्किल व विपरीत परिस्थितियों में अपनी जिम्मेदारी के प्रति तत्पर है।
*देवकर चौकी क्षेत्र के कोरोना योद्धा*
फिलहाल देवकर क्षेत्र के कोरोना वारियर्स की टीम में कप्तान-तुलसीदास कोसिमा( प्रभारी-एसआई) सउनि-गौकरण वर्मा, प्रधान आरक्षक-प्रेमकिशोर जोशी, विजेंद्र सिंह, फागेश्वर देशमुख, रोहित ध्रुवे, दिनेश नेताम, सरवन वर्मा, सन्तोष धीवर, ओमप्रकाश मनहरे, मुकेश पाल, गौरीशकर शर्मा, गीता मरकाम इत्यादि का विशेष योगदान कोरोना काल व गर्मी के विपरीत दौर में दिखाई पड़ रहा है।
##################इस सम्बंध में देवकर चौकी के प्रभारी टीआर कोसिमा ने बताया कि देवकर पुलिस की टीम ज़िला प्रशासन के दिशानिर्देश पर अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ततपरता से लगी हुई थी। कोरोनाकाल मे देवकर चौकी क्षेत्र की जनता का पुलिस प्रशासन को भरपूर सहयोग मिला। जिसके कारण कोरोना को हराने में काफी हद तक सफलता मिली है।लेकिन अभी भी भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचे व मास्क सहित कोरोना गाइडलाइंस का निरन्तर पालन करे।चौकी क्षेत्र में स्टॉफ के साथ आमजनता का भी विशेष योगदान रहा है।