*नींद के आगोश में घर पर अकेली सोयी युवती से आधीरात छेड़छाड़ कर धमकी देने वाला युवक पुलिस की सलाखों में, मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का*

*बेमेतरा:-* सिटी कोतवाली क्षेत्र में आधी रात नींद में सोयी हुई युवती के साथ छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने का नया मामला प्रकाश में आ रहा है।जिसमे घटना के अगले दिन रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली की पुलिस गिरफ्त कर मामले की विवेचना करते उक्त आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।
जिसमें सिटी कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 17 मई दिन सोमवार की रात को कोतवाली क्षेत्र की एक नाम विशेष लड़की अपने किराए के मकान मे खाना खाकर अकेली सोयी थी।जिसमे युवती के द्वारा दरवाजा को बंद कर सांकल नही लगायी थी।जिसके पश्चात 17 व 18 मई के बीच रात्रि 01:30 बजे लगभग बर्तन की आवाज आयी तो युवती का नींद खुलने पर देखी आरोपी अनिल ऊर्फ रवि वर्मा प्रार्थिया के किराये की मकान में घुसकर प्राथिया को बेइज्जत करने के नियत से हाथ पैर को दबा रहा था और प्रार्थिया को गलत काम करने के लिए बोल रहा था कपडे को खीच रहा था मना करने पर जान से मारने की धमकी दिया है, कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र.293/2021 धारा 457, 354, 354(1) 506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा- दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक- विमल कुमार बैस एवं एसडीओपी बेमेतरा-राजीव शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं थाना स्टाफ को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर थाना प्रभारी बेमेतरा एवं थाना स्टाफ द्वारा विवेचना के दौरान कल मंगलवार को सवेरे थाना बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले आरोपी अनिल ऊर्फ रवि वर्मा पिता संतराम वर्मा उम्र 28 साल को पकडा गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बेमेतरा पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, महिला सेल प्रभारी उप. निरीक्षक नीता राजपूत, सउनि कंवल सिंह नेताम, आरक्षक पुरूषोत्त्म कुम्भकार, राजेश भास्कर, संदीप साहू, प्रवीण वर्मा, राजेश ध्रुव एवं महिला आरक्षक प्रीति यादव, रीना गायकवाड एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनी भुमिका रही है।