छत्तीसगढ़

ग्रामीणों को पीडीएस के तहत राशन लेने में आ रही परेशानी, शिवसेना ने किया ज़िला दंडाधिकारी से शिक़ायत लागू करने के लिए सही स्थिति में काम करने के लिए, प्रतिकूल परिस्थितियों में अक्षम होने के कारण प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है

 

ग्रामीणों को पीडीएस के तहत राशन लेने में आ रही परेशानी, शिवसेना ने किया ज़िला दंडाधिकारी से शिक़ायत

● निवास कहीं और ३५ किलोमीटर दूर अन्य पंचायत की सूची में हितग्राही का नाम

● राशन के लिए पाईकपाल के बीपीएल कार्ड धारी ग़रीबो को उलनार व मंगनार तक

● लॉक डाऊन में शासन ने दिया २ माह के राशन एकसाथ देने का आदेश पर वितरक ने थमाया सिर्फ़ १ माह का राशन

 

बस्तर / बकावंड । लॉक डाऊन के बीच सहयोग कार्य के दौरान भ्रमण पर निकलने से वास्तविकता का दर्शन होता है। इसीतरह शिवसेना ज़िला अध्यक्ष अरुण पाण्डेय् को यह जानकारी दी गई कि बस्तर के बकावंड विकासखंड के ग्राम पंचायत पाईक पाल के लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत बीपीएल कार्डधारियों को विगत कई महीनों से एक स्थान से न होकर तीन भिन्न भिन्न पंचायतों से हो रहा है। ग्रामीण ने बताया कि ग्राम पंचायत पाईकपाल में कुछ लोगों को राशन मिलता है, कुछ लोगों को ग्राम पंचायत उलनार से एवं इसी तरह कुछ लोगों को ग्राम पंचायत मंगनार से राशन का वितरण किया जा रहा है। जानकारी होकि पाईकपाल पंचायत से ग्राम पंचायत उलनार लगभग ५ किलोमीटर तथा ग्राम पंचायत मंगनार से लगभग ३५ किलोमीटर की दूरी पर है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त समंध में विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन उनकी समस्या अबतक जस की तस बनी हुई है।

ग्रामीणों ने यह जानकारी भी दी है कि लॉक डाऊन के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के एक आदेश अनुसार बीपीएल कार्डधारक उपभोक्ताओं को मई व जून दो माह का राशन एकमुश्त वितरण किया जाना था लेकिन उन्हें ग्राम पंचायत पाईकपाल से मात्र मई माह का ही राशन वितरण किया गया है जो भी न्याय संगत प्रतीत नही होता है।

इसकी जानकारी शिवसेना के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय् ने ज़िला कलेक्टर श्रीमान रज़त बंसल को दी है व उनसे इस विषय पर ध्यानाकर्षण करके समय पर उचित कार्यवाही करने आशा व्यक्त की है।

_
|| शिवसेना से जुड़ने के लिए संपर्क करें ||

डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय्
ज़िला अध्यक्ष – शिवसेना, बस्तर
7247401000

Related Articles

Back to top button