खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महिला बाल विकास विभाग में व्याप्त है भ्रष्टाचार, यह है भूपेश सरकार का कार्यकाल : अनिल सिंह जिला भाजपा अध्यक्ष

क्या खूब गढ़ रहा है नवा छत्तीसगढ़, अधिकारी बैठा अनशन पर : मधु तिवारी जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष

कवर्धा / छत्तीसगढ़ सरकार के भ्रष्टाचार ,तानासाही रवैया लगातार बढ़े चरण में है, महासमुंद मे भ्रष्टाचार उजागर करने वाले अधिकारी की सुरक्षा और मामले की जांच करने के लिए जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर रमेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा साथ मे उपस्थित जिला भाजपा उपाध्यक्ष देव कुमारी चन्द्रवँशी,राजेन्द्र चन्द्रवँशी और जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु तिवारी,सुषमा चन्द्रवँशी, पिंकी पाहुजा, सविता ठाकुर, तारा देवी मरकाम की उपस्थिति में कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। पिछले दो ढाई वर्ष के कांग्रेस के कार्यकाल मे ही छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार के रोज नए आयाम स्थापित हो रहे हैं । प्रयाप्त साक्योष्ाल के आधार पर भी आवाज उठाने पर उत्पीड़न किया जा रहा हैं । नया मामला प्रदेश के महासमुंद का हैं। जहां महिला ऍवं बाल विकास विभाग मे ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ‘ के लिए उपहार सामग्री की खरीद और वहीं मई माह के लिए वितरित ‘रेडी टू ईट ‘ सामग्री खरीद मे अनियमितता को लेकर महिला बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले को धरना और अनसन पर बैठना पड़ा है । केवल इन दो मामलों मे ही 30 लाख से अधिक के भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश मे आया हैं। ऐसे मे अगर पूरे दो ढाई वर्ष मे प्रदेश के सभी जिलों मे हुए खरीदी की जांच की जाय तो सैंकड़ों करोड़ों के घोटाले की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। यह अति गंभीर स्थिति हैं। दुखद यह है की भ्रष्टाचार की शिकायत पर ध्यान देने के बदले कांग्रेस सरकार उस अधिकारी को प्रताड़ित कर रही है। घर पर अनसन कर रहे अधिकारी को पुलिस दवारा जबरिया उठाकर ले जाया गया, फिर गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इससे संबंधित जांच पहले से ही हो चुकी थी लेकिन अब फिर से विभागीय जांच का नाटक किया जा रहा है। मामले मे यह स्पष्ट दिख रहा है की अधिकारी का मुंह बंद कर शासन अपने ही एक मंत्री को बचाने की कोशिश कर रही हैं। बोदले के खिलाफ बदले की कार्रवाई की भी आशंका हैं।

Related Articles

Back to top button