देश दुनिया

श्री माता वैष्णो देवी आने-जाने वाली ये 7 ट्रेनें की गईं रद्द, इस अलर्ट के बाद लिया गया बड़ा फैसला

नई दिल्ली. गुजरात ‍(Gujarat) के तटीय क्षेत्रों (Coastal ‍Area) में आने वाले साइक्लोन (Cyclone Tauktae) की चेतावनी के बाद उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने अपनी आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों (Trains) को रद्द करने का फैसला किया है.

रेलवे ने सुरक्षा के लिहाज से 17 से 21 मई के बीच में चलने वाली 7 स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है. इनमें में तीन ट्रेनें ऐसी हैं जो श्री माता वैष्णो देवी कटरा और गुजरात के कई शहरों के बीच संचालित होती हैं. इन सभी को भी सुरक्षा के लिहाज से निर्धारित तारीख के लिए रद्द किया गया है.मौसम विभाग ने गुजरात के तटीय क्षेत्र में साइक्लोन टाउते की चेतावनी दी है.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक गुजरात के तटीय क्षेत्र में साइक्लोन की चेतावनी दी गई है. इस कारण से कुछ ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है:

गाडी सं. 04321, बरेली-भुज स्पेशल दिनांक 17.05.2021 को.

2. गाडी सं. 04678, श्री माता वैष्णो देवी कटरा -हापा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 17.05.2021 को.

गाडी सं. 04322, भुज-बरेली स्पेशल दिनांक 17.05.2021 को.

4. गाडी सं. 04322, भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 18.05.2021 को

5. गाडी सं. 04677, हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 18.05.2021 को.

6. गाडी सं. 09565, ओखा-देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.05.2021 को.

7. गाडी सं. 04679, जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 19.05.2021 को

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button