खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डेढ़ लाख रुपए के सामान सहित तीन चोर गिरफ्तार, मोहन नगर पुलिस की कार्यवाही, Three thieves, including items worth Rs 1.5 lakh, arrested, Mohan Nagar Police proceedings

दुर्ग / लॉकडाउन में रैकी कर सूने मकान में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को मोहन नगर पुलिस ने धरदबोचा। इन आरोपियों से 6 नग गैस सिलेंडर, एक एलईडी टीवी एवं सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया गया है। बरामद सामान की कीमत डेढ लाख रुपए आंकी गई है।
मोहन नगर टीआई ब्रजेश कुशवाहा के मुताबिक मुखबीर की सूचना पर उरला क्षेत्र में चोरी का सामान बेचने के फिराक में घूम रहे तीन युवकों को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पकड़े गए युवकों में चंदू उर्फ मालू लहरे पिता भागीरथी (18 वर्ष), सचिन यादव, पिता रतन यादव (25 वर्ष) एवं एक आपचारी बालक निवासी वाम्बे आवास उरला दुर्ग शामिल है। पूछताछ में आरोपियों ने सूने मकानों में चोरी करना कबूल किया है। इस कार्यवाही में एसआई विनोद सिंह, किरेन्द्र सिंह, भीखम साहू, प्रधान आरक्षक रमेश शर्मा, आरक अलाउद्दीन शेख, नरेन्द्र सहारे, ओमप्रकाश देशमुख, सकील खान की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button