खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी द्वारा टाउनशिप एरिया में शुद्ध पेयजल उपलब्ध नही कराने पर कलेक्टर हुए सख्त नाराज, The Collector became very angry at the BSP for not providing pure drinking water in the township area

कहा बीएसपी टाउनशिप एरिया में शुद्ध पेयजल के लिए किये गए अब तक प्रयास प्रभावी नहीं
बीएसपी में पेयजल आपूर्ति के मुद्दे पर कलेक्टर ने जताई सख्त नाराजगी
दुर्ग / कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज बीएसपी टाउनशिप एरिया में शुद्ध पेयजल को लेकर बीएसपी के जलापूर्ति से संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में कलेक्टर ने पेयजल को लेकर आ रही शिकायतों को लेकर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पिछली बार फिल्टर प्लांट के निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिये गए थे कि पेयजल को लेकर नागरिक पूरी तरह संतुष्ट रहें। आप लोगों ने सिस्टम ठीक करने के लिए कार्रवाई जरूर की है लेकिन यह प्रभावी नहीं रही है क्योंकि अब भी शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों से राय लेकर अस्थायी रूप से समस्या को दूर करने का हल खोजें और लोगों की समस्या तुरंत हल करें। स्थायी रूप से समस्या हल करने के लिए फिल्टर प्लांट के सिस्टम को आधुनिक तकनीक के मुताबिक अद्यतन करना जरूरी है। कलेक्टर ने कहा कि शुद्ध पेयजल का मुद्दा ऐसा है कि सारे पैरामीटर में पानी की गुणवत्ता खरी उतरनी चाहिए। पानी शुद्ध है तो इसका रंग भी उसी तरह दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि साफ पानी के विषय में शत प्रतिशत रिजल्ट चाहिए, इसमें एक प्रतिशत कमी की भी गुंजाइश नहीं हो सकती। बैठक में बीएसपी के अधिकारियों ने अब तक किये गए प्रयासों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि टाउनशिप में की जा रही  जलापूर्ति पूरी तरह शुद्ध है। पानी के रंग को बेहतर करने को लेकर तकनीकी प्रयास किये जा रहे हैं। जल्द ही स्थिति बेहतर होगी। बैठक में बीएसपी अधिकारियों के साथ ही भिलाई निगम आयुक्त  ऋतुराज रघुवंशी, जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता  सुरेश पांडे, पीएचई के कार्यपालन अभियंता  समीर शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
गंगरेल से मंगाएंगे पानी- बैठक में बीएसपी के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए अन्य तकनीकी प्रयासों के साथ ही गंगरेल से भी पानी मंगाया जाएगा। कलेक्टर ने प्रबंधन से कहा कि शुद्ध पेयजल ऐसा विषय है जिसके लिए आपको त्वरित कार्य करने होंगे। इसके लिए जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर लें।

Related Articles

Back to top button