स्नाकोत्तर महाविद्यालय में 38 छात्र-छात्राओं के नामांकन में आ रही अटकलों को पूरा करने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ मुंगेली कान्हा जयसवाल- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुगेली द्वारा जिले के अग्रणी महाविद्यालय ज्वाला प्रसाद मिश्र विज्ञान स्नाकोत्तर महाविद्यालय में 38 छात्र-छात्राओं के नामांकन में आ रही अटकलों को पूरा करने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया उपरोक्त विषय पर नगर मंत्री गजेंद्र साहू ने बताया कि।
मुंगेली के ज्वाला प्रसाद मिश्र विज्ञान महाविद्यालय में जहां बीएससी प्रथम वर्ष के कैजुअल की 100 सीट होने के साथ 38 अतिरिक्त बच्चों का एडमिशन लिया गया एडमिशन लेने के पश्चात नामांकन कराने की स्थिति में महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय द्वारा उनके एडमिशन नहीं होने की बात एवं नामांकन नहीं होने साथ परीक्षा नहीं दे पाने की बात कही जा रही एवं अपना विषय बदल कर बी कॉम, बी ए या 1 वर्ष के लिए पढ़ाई ड्रॉप करने की बात कही जा रही ऐसी स्थिति में 6 माह की पढ़ाई एवं प्रैक्टिकल पूरा होने के बाद विज्ञान के विद्यार्थियों को सब्जेक्ट बदलने की बात कहना उनके सपनों का गला घोटना है ऐसी परिस्थिति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के विरोध में महाविद्यालय परिसर के सामने उग्र आंदोलन किया गया ।एवं उन 38 बच्चों का नामांकन लिया जाए एवं उन्हें परीक्षा में बैठने की इजाजत देने की मांग की विद्यार्थी परिषद द्वारा कहा गया कि वह विद्यार्थियों का अहित नहीं होने देंगे एवं वह हर परिस्थिति में विद्यार्थियों के साथ है ।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुंगेली के कार्यकर्ता अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में जाकर प्रदर्शन करेगा व तत्काल प्रभाव से 38 छात्र-छात्राओं के नामांकन को तत्काल दाखिले की मांग करेंगे । आंदोलन में प्रमुख रूप से बिलासपुर विभाग संयोजक यश गुप्ता, जिला संयोजक शरद गंधर्व जिला सहसंयोजक योगानंद साहू प्रांजल सोनी अजय यादव राहुल मल्लाह ऋतुराज सिंह कमल देवांगन विनय देवांगन उत्कर्ष पाठक सुरेंद्र साहू प्रिंस देवांगन राहुल सोनी मुस्कान सोनी यादव विभव द्वारिका कौशल साहू हेमंत अन्य अन्य सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता प्रदर्शन में उपस्थित रहे।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117