बंगाल में चुनाव के बाद हुई सांप्रदायिक दंगो के सत्यता जांनने,हिंदू महासभा को बंगाल में विचरण करने की अनुमति दे सरकार
हत्या हिन्दू की या हिन्दुत्व की
छल और दूरी के परिणाम किसी ने कल भोगा, कोई आज भोग रहा है, कोई कल भोगेगा । फर्जी हिन्दू बाद ही राष्ट्र, धर्म सहित अपनी औलादो का शत्रु है
*जय हिन्द राष्ट्र*
जीवन बहुत थोडा बचा है, जल्दी ही हिन्दुत्व का अभिवादन, या हिन्दू राष्ट्र का स्वप्न अभिशाप साबित होगा।
इस बात को पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर नही बल्कि, चिन्तन और समाजिक तथा राष्ट्रीय आंकलन के आधर पर खुली आंखों से देखने और स्वस्थ दिमाक से सोचने समझने का प्रयास करे
गुटों और स्वार्थी के भवरजाल में फंसा हिंदू अपने झूठे अहम और बहम में इतना अंधा हो जाएगा की सामने खड़ी अपनी मौत से भी मसखरी करेगा इसकी कल्पना शायद देशभक्तो ने कभी नही की होगी।
कश्मीर, केरल, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना,आसम, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, अरूणांचल प्रदेश , सहित अन्य राज्यो में ऐसे ही हालात कभी बने होगे जैसे आज बंगाल में है । हिन्दू कट रहा है, लुट रहा है, घर सम्पत्ति छोड़ कर अपने बच्चियों, बहनों की इज्जत लूटने के बाद भी कत्ल हो रहा है और भगवा के भेष में समाए शैतान हिन्दुत्व की बड़ी बड़ी बाते करते सभाओं में, सोशल मिडिया में उपदेश उड़ेलते हुए अपने लाइक कमेंट्स गिनते में व्यस्त मस्त थे और है । धिक्कार है ऐसे सुआरो को जिन्होंने सिर्फ अपना पेट पालने अपने स्वार्थी की पूर्ति और आपनी औलाद गिनने के लिए जन्म लिया है
बंगाल की हिंसा को रोके हमने सभी प्रदेश सरकारो को, प्रधान मंत्री एवम गृहमंत्री को पत्र लिखकर बिनती की लेकिन इन वोटो के व्यापारियों के कान में जूं नहीं रेंगा । सब से ज्यादा दुःख मुझे तब हुआ जब rss ने ना तो पत्र का जवाब दिया ना ही बंगाल हिंसा को रोकने कोई बयान ही जारी किया ,
*मेरे द्वारा भेजे गए पत्र की कॉपी इस मैसेज के साथ है कृपया एक बार उसे जरूर पढ़े और लोगों को भी भेजे ताकि लोग दूसरे की आश छोड़ खुद ही संघर्ष करने की शक्ति जुटाए* देश भर में कुकुर मुत्ते की तरह फैले हिंदुत्व के ठेकेदार और हिन्दू महासभा में असली नकली की लड़ाई में अपने आप तक ही सीमित रहने वाले किसी नेता ने बंगाल में हिंदुओ के हित हेतु आवाज नही उठाई, यदि किसी ने कुछ किया तो मिडिया और सोसल मीडिया में सद्भावना और संघर्ष के उपदेश देकर अपने हिन्दू हितैसी होने का कोरम पूरा किया । कैसे कहे की हिंदुत्व की परिभाषा थोथा प्रदर्शन नहि बल्कि सार्थक प्रयास है इन्ही प्रयासो में छल और दूरी के परिणाम किसी ने कल भोगा, कोई आज भोग रहा है, कोई कल भोगेगा । फर्जी हिन्दू बाद ही राष्ट्र, धर्म सहित अपनी औलादो का शत्रु है ।
मैं जानता हूं की कुछ अहंकारी लोग इस लेख को पढ़कर चिन्तन कम व्यंग ज्यादा करेगे , क्योंकि……. पूछ टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है । जो उनका काम है वो करे मै तो अपना काम पूरी लगन और दमदारी से करता रहूंगा । मैने बंगाल बंगाल के हिंदुओं का मनोबल बढ़ाने इन पत्रों की कापियों के साथ हजारों विडियो जो की हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओ द्वारा बनाए गए थे , जिसमे *हिन्दू, हिन्दू के सम्मान में , बंगाल चलो बंगाल चलो* । और *जिन्दा हिन्दू जागो, बंगाल चलो बंगाल चलो* जैसे नारो की गूंज थी उसे बंगाल के ज्यादा से ज्यादा हिंदुओ के मो. में पहुंचने का काम किया , जिसे पढ़ और सुन कर बंगाल में हिंदुओं की हिम्मत बढ़ी, उन्हे लगा की देशभर से हिन्दू हमारी मदद के लिए बंगाल आ रहे हैं, जो हिंदू अपनी जान बचाकर भाग रहे थे वो, अपने बचाव में संघर्ष करने लगे , ये बताने का आशय स्पष्ट है की हिंदू द्वारा हिन्दू के पक्ष में भरी गई हुंकार भी हिम्मत बढ़ाने में सहायक होती है ।
हम अपने हिन्दू भाईयों को संकट में असहाय छोड ये मुझे स्विकार नही , जरुरत पड़ने पर हम उनके साथ जीने मरने के लिए तयार है । *जिन्दा हिन्दू हिम्मत जुटाओ, बंगाल कूच करने के लिए हर घड़ी तैयार रहो*।
जो सहमत हो उन्हे जय हिन्दू राष्ट्र, बरना सुन्नत सभी का इंतजार कर रही है ।
अन्तिम सांसो तक शतत
जय हिन्दू राष्ट्र
हमारा नारा है।
🙏 *देवेन्द्र पाण्डेय* 🙏
सिपाही हिन्दू महासभा