छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ NSUI के प्रभारी श्री विशाल चौधरी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी निर्देशानुसार आज NSUI जिला अध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया ने अपने निवास में तख्ती में According to the instructions of Chhattisgarh NSUI in-charge Mr. Vishal Chaudhary Ji and State President Mr. Akash Sharma, NSUI District President Ankit Singh Sisodia in his residence today

छत्तीसगढ़ NSUI के प्रभारी श्री विशाल चौधरी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी निर्देशानुसार आज NSUI जिला अध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया ने अपने निवास में तख्ती में “मोदी जी, आपने हमारे बच्चो की वैक्सीन विदेश क्यो भेज दिया ” लिखकर प्रदर्शन किया उन्होंने कहा वैक्सीन की कमी हमारे देश में रहते हुए भी मोदी जी विदेश में वैक्सीन की सप्लाई कर रहे है उनके इस व्यापारी विचारधारा को देखते हुए मोदी जी से हम सवाल करते हैं कि “हम बच्चो की वैक्सीन आपने विदेश क्यों भेज दिया..?
जवाब दें ! हमारे देश मे कोरोना के बड़ी महामारी का रूप ले लिए है और लोगो को सिर्फ अब वैक्सीन से ही उम्मीदे है इस समय मोदी जी सभी लोगो तक जल्दी से वैक्सीन भेजवाये ताकि लोग वैक्सीन लगवाकर इस महामारी से मुक्त हो सके

Related Articles

Back to top button