छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए अति महत्त्वपूर्ण सूचनाछत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए अति महत्त्वपूर्ण सूचना:*Important information for the residents of Chhattisgarh: *
*छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए अति महत्त्वपूर्ण सूचना:*
शिवसेना पार्टी द्वारा शासित वृहतमुंबई महानगर पालिका के बहु चर्चित #मुंबईमॉडल अनुसार सबसे पहले स्वयं के गाड़ी में बैठे बैठे ही वृद्धजनों को टिका लगवाने की *ड्राईवइन* विधी को माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने स्वीकार करके दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में इसका प्रयोग किया और अब *ग्रामीण क्षेत्रो के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना उपचार हेतु व्यवस्था* करवाने की दूसरी मांग भी पूरी हुई है..
आपको हार्दिक बधाई.. इस समय कोरोना संकट से जनता को बचाने में लगी सरकार को शिवसेना ही वास्तविक रूप से ज़मीनी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सलाह दे रही है, बाकी दल सिर्फ पटाक्षेप में लगे हैं।