मनोज सिन्हा जी कोरोना महामारी से अनाथ हुए परिवारों की जिम्मेवारी उठाने का ऐलान करें– शमीम बानो मनोज जी संचार से अनाथ की बैठक में चिकित्सा का संचार करें– शमीम बानो
मनोज सिन्हा जी कोरोना महामारी से अनाथ हुए परिवारों की जिम्मेवारी उठाने का ऐलान करें– शमीम बानो
( भविष्य के मुख्यमंत्री रविंद्र रैना की सरपरस्ती की भाजपा सरकार भी जिम्मा में उठाएगी )
जम्मू 16 मई / भारतीय जनता पार्टी जिला कुपवाड़ा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती शमीम बानो उर्फ सनों ने जम्मू कश्मीर यूटी के राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी से मांग करते हुए कहा कि आज हमारे पूरे भारत सहित जम्मू कश्मीर में इस कोरोना महांमारी के चलते बहुत से परिवार उनके स्कूली बच्चे परिवारों के मुखिया के बेमौत इस महामारी के द्वारा मारे गए हैं मानवता के आधार पर उन पीड़ित परिवारों अनाथ बच्चों को जम्मू कश्मीर यूटी के राज्यपाल महोदय जिस प्रकार जम्मू कश्मीर में पिछले 70 वर्षों से रिलीफ फड आदि दिया जाता है उसी प्रकार इस महामारी से पीड़ित परिवारों के लिए भी रिलीफ फंड व उन अनाथ बच्चों की परवरिश का जिम्मा जम्मू कश्मीर यूटी सरकार उठाएं जब तक कि वह बच्चे अपने पैरों पर खड़े नहीं हो जाते ऐसा करने से हमारी जम्मू कश्मीर जिसे की स्वर्ग और जन्नत कहा जाता है
आने वाले समय में इस सहायता से यह जन्नत व स्वर्ग फिर से आबाद हो जाएगा
उन्होंने कहा कि इस सहायता राशि को मिलने की आस लिए बैठे सैकड़ों परिवार सरकार से उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द श्री मनोज सिन्हा जी इस प्रकार की घोषणा करें
श्रीमती शमीम बानो ने कहा कि
भविष्य में हमारी भाजपा सरकार श्री रविंद्र रैना जी के मुख्यमंत्री बनने पर भी इस प्रकार की सहायता हमारे जम्मू कश्मीर के इन अनाथ परिवारों के बच्चों को दी जाएगी क्योंकि भाजपा ही ऐसी सरकार और ऐसी सुविधा दे सकती हैं बाकी किसी भी सरकार या पार्टी में कोई दम नहीं