छत्तीसगढ़

तखतपुर ग्राम बहुरता में कुष्ठ रोग से पीडित व्यक्ति के पास राशन कार्ड नही होने और घर में खाने की समस्या In Takhatpur village Bahurta, the person suffering from leprosy does not have ration card and the problem of eating at home

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर ग्राम बहुरता में कुष्ठ रोग से पीडित व्यक्ति के पास राशन कार्ड नही होने और घर में खाने की समस्या उत्पन्न होने की जानकारी थाना प्रभारी को मिलने पर थाना प्रभारी ने रात लगभग 10 बजे ग्राम बहुरता पहुंचकर ग्रामीण का घर तलाश और उसे ढुंढकर राशन सामाग्री उपलब्ध करायी और आगे भी जरूरत पडने पर मदद का आश्वासन दिया।
जहां एक ओर सम्पूर्ण लाकडाउन में सभी परिवारों की आर्थिक व्यवस्था चरमारा गई है कई परिवार ऐसे है जिनकी आर्थिक व्यवस्था ठीक न होने के कारण और आय का संसाधन न होने के कारण अपने परिवार के लिए राशन की व्यवस्था नही कर पा रहे है। ग्राम बहुरता के लक्ष्मण यादव की भी कहानी कुछ इसी तरह है थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज को जानकारी मिली की लक्ष्मण यादव कुष्ठ रोगी है और उसके पास जीवन यापन के लिए राशन नही है और न ही उसके बीपीएल या अंत्योदय का राशन कार्ड भी नही है इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने इस पीडित परिवार के प्रति माननीय संवेदना का चेहरा बनकर उभरी और 16 मई की रात 10 बजे लक्ष्मण यादव का घर पता करते हुए उसके घर पहुंचा तब लक्ष्मण यादव और उसका परिवार सोया हुआ था उसे दरवाजा खटखटाकर उठाया और पर्याप्त मात्रा में राशन सामाग्री, दाल, आटा, तेल सहित अन्य राशन सामाग्री लक्ष्मण यादव का उपलब्ध करायी और श्री भारद्वाज ने उसे आश्वस्त किया कि भविष्य में जब कभी किसी तरह की मदद की जरूरत पडेगी तो जानकारी दे दी। लक्ष्मण यादव ने कहा कि इस संकट की घडी में थाना प्रभारी द्वारा की गई मदद किसी ईश्वरी रूप से कम नही है। विदित हो कि इन दिनों थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज स्वयं प्रतिदिन थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी गांव में पहुंचकर कोविड 19 संक्रमण के गंभीरता के जानकारी देते है और ऐसे परिवार जिन्हें जीवन यापन करने लिए कठिनाई महसूस हो रही है उनकी मदद कर रहे है।

Related Articles

Back to top button