संगठित पत्रकार संघ छ.ग. का वर्चुअल बैठक संपन्न…प्रदेश के कोने-कोने के पत्रकार हुए सम्मिलित
विजय श्रीवास्तव
भिलाई। संगठन के संरक्षक एवं संगठन के जन्मदाता हसमत आलम के निर्देशन में व उमाशंकर दिवाकर एवं छत्तीसगढ़ के विशेष संगठन प्रभारी विजय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में संगठित पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ का वर्चुअल बैठक आयोजित किया गया। जिसमें विनोद बघेल ,गौरव चंद्राकर, सुधीर चौहान, नितेश सिन्हा,संत कुमार धर्य, अवधेश टंडन, इस तरह प्रदेश के 90 विधानसभा के संगठन के सदस्यों ने वर्चुअल बैठक में शामिल हुए।
वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से कोरोना संक्रमण बीमारी से कैसे निजात कैसे पाया जाए पर विशेष चर्चा की गई इस बीमारी के लिए सभी पत्रकार साथी अपने-अपने जिलों में जागरूकता अभियान चलाने की बात कही साथ ही राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के सामने कैसे लाएं इस पर मुख्य चर्चा की गई।
प्रदेश की जनता को कोरोना टीकाकरण कराने जागरूकता अभियान
संगठित पत्रकार संघ के सदस्यों को वर्चुअल मीटिंग में जा भी रखा गया वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर के फैली भ्रांतियों से आम जनता को जागरूक करते हुए टीकाकरण करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात भी कही गई जिसमें प्रदेशभर के जिला संवाददाता अपने जिले के समाज सेवकों से मिलकर के नई रणनीति तैयार कर टीकाकरण अभियान में गति लाने के लिए शासन प्रशासन सहयोग करने की बात सामने आई।