निराश्रितों को भोजन कराना परोपकार का काम है बल्कि सही मायनों में यही सच्ची नारायण सेवा है *विधायक देवेंद्र यादव Providing food to the destitute is an act of philanthropy but in the true sense this is the true Narayan Seva * MLA Devendra Yadav *

भिलाई,,, युवा कांग्रेस ने इस महामारी करोना काल के बढ़ते लाकडाउन को देखते हुए चलाया भोजन EXPRESS, विधायक देवेंद्र यादव के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अर्जुन शर्मा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा मानवता की अनूठी मिसाल कायम की, असहाय, निशक्त, बुजुर्गों, आदि जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं महासचिव अर्जुन शर्मा ने कहा कि यह हमारा मानवता के नाते और सच्ची भावना के साथ हमारा कर्तव्य है कि कोई भूखा ना रहे जिसके लिए हमारे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोजन EXPRESS की जवाबदारी उठाई है, ताकि कोई निशक्त भुखा ना रहे, प्रदेश सचिव अमित उपाध्याय जी ने मौजूद रहकर भरपूर सहयोग प्रदान किया इस अवसर पर मुख्य भूमिका युवा कांग्रेस के अभय सिंह, नवीन अग्रवाल, संकेश पाल, जगजीत सिंह, शुभम शर्मा, शुभम सिंह, अमृत, अनिकेत आदि ने मिलकर सहयोग की भावना जागृत की,,