छत्तीसगढ़

कमिश्नर ने किया डेडिकेटेड कोविड अस्पताल अलबेलापारा का निरीक्षण, हो रहा 110 मरीजों का उपचारकमिश्नर ने किया डेडिकेटेड कोविड अस्पताल अलबेलापारा का निरीक्षण, हो रहा 110 मरीजों का उपचार The commissioner inspected the dedicated Kovid hospital, Albellapara.Treatment of 110 patients happening

कमिश्नर ने किया डेडिकेटेड कोविड अस्पताल अलबेलापारा का निरीक्षण,
हो रहा 110 मरीजों का उपचार

कांकेर – बस्तर संभाग के कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र ने आज डेडिकेटेड कोविड अस्पताल अलबेलापारा कांकेर का निरीक्षण कर अस्पताल में भर्ती मरीजों के उपचार, दवाईयों की व्यवस्था, आॅक्सीजनयुक्त बेड एवं सिलेण्डर, आईसीयू वार्ड इत्यादि की जानकारी लिया एवं आॅक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता के संबंध में पूछताछ की गई, जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल. उईके ने बताया कि जिले में आॅक्सीजन सिलेण्डर की पर्याप्त व्यवस्था है। डेडिकेटेड कोविड अस्पताल अलबेलापारा में कोरोना से प्रभावित मरीजो के लिए आईसीयू वार्ड में 10 बेड, एचडीयू वार्ड में 12 बेड, 87 आॅक्सीजनयुक्त बेड एवं जनरल वार्ड में 91 बेड की व्यवस्था किया गया है, इस प्रकार अस्पताल में कुल 200 बेड की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 110 मरीजों का उपचार इस अस्पताल में किया जा रहा है। कमिश्नर चुरेन्द्र के निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य और खाद्य अधिकारी टी.आर ठाकुर भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button