मोदी सरकार बार बार किसानो के साथ कर रहे अन्याय – चोवा Modi government repeatedly doing injustice to farmers – Chova *
*मोदी सरकार बार बार किसानो के साथ कर रहे अन्याय – चोवा*
*रासायनिक खाद का भाव 1200 से बढ़ाकर 1900 रुपये करना किसानों के साथ मोदी सरकार का घोर अन्याय -चोवा*
रसायनिक खाद के दामों में वृद्धि के विरोध में प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के आवाहन पर 15 मई को सुबह 10 से लेकर 12 बजे तक अपने घरों में वर्चुअल धरना प्रदर्शन कर रसायनिक उर्वरक खाद के दामों के बेतहाशा वृद्धि को वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री के नाम मूल्य वृद्धि कम करने को लेकर 2 घंटे का धरना दिया। जिला कांग्रेस के चोवा साहू ने बताया की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम,प्रभारी मंत्री मो.अकबर,प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला,जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी जी के निर्देशानुसार पार्टी के समस्त पदाधिकारी,कार्यकर्ता और प्रकोष्ठ मोदी सरकार के द्वारा रसायनिक उर्वरक खाद की मूल्य वृद्धि को लेकर किसानों की हक की लड़ाई के लिए 15 मई शनिवार को सुबह 10 से लेकर 12 बजे तक अपने अपने घरों में वर्चुअल धरना प्रदर्शन कर केंद्र कि मोदी सरकार का विरोध कर किये। रसायनिक उर्वरक खाद के दामों के बेतहाशा वृद्धि को वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर एवं स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। कोरोना संकटकाल में भी मोदी सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। रसायनिक खाद की कीमतों में डेढ़ से दोगुना वृद्धि कर अपनी किसान विरोधी मानसिकता को उजागर किया है। यह किसानों के साथ अन्याय है। श्री साहू जी ने कहा की रसायनिक खाद के दाम कम नहीं होने पर किसान कांग्रेस एवं कांग्रेस पार्टी, केंद्र सरकार के विरोध में उग्र आंदोलन करेगी।
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP