छत्तीसगढ़

लॉक डाउन के दौरान भी देश के प्रधानमंत्री को किसानों की चिंता है सम्मान निधि के रूप में प्रदेश में 517.44 करोड़ की राशि जारी की है Even during the lock down, the Prime Minister of the country is concerned about the farmers, has released an amount of 517.44 crores in the state as a respect fund.

पिथौरा । लॉक डाउन के दौरान भी देश के प्रधानमंत्री को किसानों की चिंता है सम्मान निधि के रूप में प्रदेश में 517.44 करोड़ की राशि जारी की है।। भाजयुमो नेता हामिश रिज़वी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के दौरान भी किसान सम्मान निधि के तहत आठवीं किस्त जारी करने पर भाजयुमो पिथौरा की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है और कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने किसानों के प्रति अपनी संवेदनाये प्रकट की है, पूरे देश मे साढ़े 9 करोड़ किसानों के लिये राहतभरी खबर है , एक तरफ देश में लॉकडाउन लगने के बाद किसानों के सामने अनेक चिंताएं थी किंतु प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 2460478 किसान भाइयों के खाता में डीबीटी द्वारा 517. 44 करोड़ की राशि जारी की गई , प्रधानमंत्री पीएम किसान योजना के तहत किसान परिवार को हर वर्ष छः हजार रुपये दिए जाते है, उक्त पैसा सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर किया जाता है इस योजना के तहत अब तक 1.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक सम्मान राशि किसानों को दी जा चुकी है, केंद्र सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नाम से योजना चलाई है,
वही पूरे देश मे उन्नीस हजार करोड़ की राशि जारी की गई है जिसका पूरे युवाओं की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

 

 

https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP

 

Related Articles

Back to top button