कोरोना संक्रमण के इस भयावह दौर में पिथौरा क्षेत्र को एक और राहत मिलने वाली है , अखिल भारतीय अघरिया समाज की क्षेत्रीय समिति के द्वारा घोषणा की गई The Pithora region is going to get another relief in this dreadful phase of Corona infection, announced by the Regional Committee of All India Agharia Samaj

स्वप्निल तिवारी पिथौरा –
कोरोना संक्रमण के इस भयावह दौर में पिथौरा क्षेत्र को एक और राहत मिलने वाली है , अखिल भारतीय अघरिया समाज की क्षेत्रीय समिति के द्वारा घोषणा की गई सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस इसी सप्ताह मरीजों को लेकर दौड़ने वाली है। मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच एंबुलेंस की कमी एक समस्या बनी हुई थी जिसका निराकरण इस एंबुलेंस के आते ही संभव हो सकेगा।
अप्रैल माह में जब कोविड-19 के मरीज बेतहाशा बढ़ रहे थे सारी व्यवस्था चरमरा गई थी, अस्पतालों में बेड ,ऑक्सीजन सिलेंडर आवश्यक दवाइयों और एंबुलेंस जैसी व्यवस्था पर मारामारी मची हुई थी ।क्षेत्र के तमाम सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवियों ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए सेवा कार्य में अपना हाथ बढ़ाया और देखते ही देखते पिथौरा का कोविड अस्पताल प्रारंभ हो गया और उसमें लगने वाले संसाधनों ऑक्सीजन सिलेंडर , कंसंट्रेटर बेड इत्यादि की व्यवस्था दानदाताओं ने ही कर दी इन दानदाताओं की फेहरिस्त लंबी है। इनमें एक उल्लेखनीय नाम अघरिया समाज का रहा है जिसमें *समाज के केंद्रीय समिति के कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल* ने समाज के संयोजक प्रेमशंकर पटेल पूर्व केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोहर पटेल पूर्व अध्यक्ष सादराम पटेल, अंचल प्रभारी नरेश्वर पटेल सैलानी, त्रिलोकीनाथ पटेल से चर्चा की और चर्चा को विस्तार देते हुए समाज जनों को आपदा के अवसर में अपने समाज की भूमिका सुनिश्चित करने प्रेरित किया। समाज जनों के उत्साह को देखकर समाज के भीतर से एक समूह तैयार हुआ जिसने एंबुलेंस सहित अन्य सेवा कार्यों में समाज की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने की नींव रखी। जो नाम सामने आए और जिन्होंने कोरोना काल में सेवा कार्य की व्यापक कार्य योजना बनाई उनमें केन्द्रीय कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल के साथ केन्द्रीय प्रवक्ता सेतराम पटेल, राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक नरेश नायक, छबिराम पटेल जनपद सदस्य अमृत पटेल आंचलिक महिला संयोजिका सुकांति रामकुमार नायक सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी उदयराम नायक सचिव लोकनाथ पटेल कोषाध्यक्ष बुंदराम नायक छ.ग.शि.एसोसियेसन के अध्यक्ष महेंद्र चौधरी पूर्व सचिव कौतुक पटेल व्याख्याता अनूप नायक पार्षद खिरोद्र पटेल उपाध्यक्ष ईश्वर पटेल,विद्याधर पटेल डॉ.रामकुमार पटेल प्रवक्ता सीताराम चौधरी परिक्षेत्र सचिव राजाराम पटेल शिक्षक नरेंद्र पटेल नीरालाल नायक माधुरी रमेश पटेल आंचलिक संगठन सचिव रघुनंदन पटेल सरपंच तेजराम पटेल चोपलाल चौधरी शामिल रहे। इस समूह ने पहल की और
आनन-फानन में ही समाज जनों का ऐसा प्रतिसाद मिला कि जैसे-जैसे दान की राशि बढ़ती गई समाज प्रमुखों ने कुछ बड़ा करने का ठान लिया और पिथौरा क्षेत्र के लिए एंबुलेंस की कमी को दूर करते हुए मरीजों के लिए सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। यह एंबुलेंस कंपनी को ऑर्डर की जा चुकी है और सप्ताहांत तक पिथौरा में उपलब्ध हो जाएगी। इस संबंध में श्री पटेल ने बताया कि एंबुलेंस का संचालन समाज के द्वारा ” *नो लास नो प्रॉफिट*” के आधार पर किया जाएगा साथ ही निर्धन जरूरतमंदों को नि:शुल्क सेवा प्रदान की जावेगी।
अघरिया समाज ने केवल एंबुलेंस प्रदान कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री नहीं किया बल्कि कोरोना संक्रमण के आने वाले दिनों में भी सेवा कार्यों को अनवरत जारी रखने का संकल्प दोहराया है।
अघरिया समाज मूलतः कृषि प्रधान समाज है और अपनी मेहनत के बल पर इस समाज ने आर्थिक और राजनीतिक तौर पर उल्लेखनीय पहचान बनाया है। महामारी के इस दौर में अघरिया समाज की सेवा कार्यों की पिथौरा क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सामाजिक संगठनों एवं अन्य स्वयंसेवियों ने अघरिया समाज के पहल का स्वागत किया है और कहा है कि इससे अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी और कोरोना से मिलजुल कर लड़ने में सहायता मिलेगी।
इस अनुकरणीय कार्य में केन्द्रीय उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल केन्द्रीय युवा सह संयोजक तुलसी पटेल, उदयनाथ नायक पुनीतराम नायक उमाशंकर पटेल लीलाधर चौधरी शिव पटेल अनिल पटेल धनेश्वर पटेल संतोष पटेल रेवा राम पटेल ओमप्रकाश पटेल दयाप्रसाद पटेल देवानंद पटेल बिहारी पटेल दयाराम चौधरी अशोक पटेल दुष्यंत सागरा विद्यानंद पटेल हलधर पटेल गजानंद पटेल गौरीशंकर पटेल सुशील चौधरी राजकुमार पटेल लक्ष्मी बाई पटेल लक्ष्मी लाल पटेल सहित दानदाताओं का सराहनीय योगदान रहा।
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP