छत्तीसगढ़

धरना प्रदर्शन* *कांग्रेस सेवादल जिला दुर्ग ग्रामीण ने मोदी नीतियों के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन Protest** Congress Sevadal District Durg Rural protests against Modi policies *

*धरना प्रदर्शन*
*कांग्रेस सेवादल जिला दुर्ग ग्रामीण ने मोदी नीतियों के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन*

*भिलाई-3 (15माई ):-* छत्तीसगढ़ शासन कैबिनेट मंत्री व अहिवारा विधायक गुरु रूद्र कुमार जी के आदेश अनुसार एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश सेवादल मुख्य संयोजक श्री अरुण ताम्रकार जी के मंशानुसार जिला कांग्रेस सेवादल दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नरसिम्हा जी की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जनता के अहित मे लिए गए निर्णय व अनीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना का प्रदर्शन किया गया। करोना काल के शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए घर में रहते हुए जिला अध्यक्ष पी. लक्ष्मी नरसिम्हा जी के आदेशानुसार धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नरसिम्हा जी ने एक वीडियो क्लिप जारी किया जिसमें धरना प्रदर्शन का मूल उद्देश्य बताया गया की देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार दोगली नीति अपना रही है। देश में अनेक राज्यों में भेजे जा रहे कोविड-19 वैक्सीन को अलग-अलग राज्यों में इसके दर अलग-अलग निर्धारित की गई है जो कि मानवीय हित के विपरीत है असमान मूल्यों के खिलाफ यह प्रदर्शन जारी रहने की बात कही है, साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का धन्यवाद करते हुए सभी वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क वैक्सीन वितरण प्रणाली के लिए आभार भी व्यक्त किया। करोना काल में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लिए जा रहे अनेकों योजनाओं एवं जनहित मे लिए जा रहे कदमों के लिए धन्यवाद प्रदर्शित किया। इस धरना में मुख्य रूप से शीतल यादव जिला सचिव भिलाई कांग्रेस कमेटी महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमारी ममता सोनी के साथ कुमारी सतविंदर कौर जिला महासचिव, बाला रेड्डी जिला समन्वयक दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस सेवादल, युवराज कश्यप( जिला महामंत्री यंग ब्रिगेड दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस सेवादल, राकेश सिसोदिया, धनंजय साहू (जिला महामंत्री यंग ब्रिगेड दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस सेवादल) , मन्नू कुमार सोनी जिला महासचिव, विष्णु कुमार बंजारे जिला महासचिव , बलवीर सिंह जिला महामंत्री, महेंद्र सिंह, रामपाल नाविक अहिवारा ब्लॉक अध्यक्ष, विजय कुमार डिंडे ललित दुर्गा,शेरा ,रविन्द्र हरपाल आदि ने धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

 

 

https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP

 

Related Articles

Back to top button