*पूर्व विधायक चन्देल ने वैक्सिन लगवाकर आमजनमानस से की टीका लगवाने की अपील की*
*बेरला:-* बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल ने कल शनिवार को कोरोना वैक्सिन का दूसरा डोज लगवाया।जिसके पश्चात क्षेत्र की आमजनता से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की।उन्होंने बताया कि यह वैक्सिन पूरी तरह से सुरक्षित है। वैक्सिन लगवाने के बाद प्रशासन की गाइडलाइंस व दिशानिर्देश का पालन करे और इस दौरान किसी भी प्रकार के अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दे।इस भयानक महामारी से बचने के लिए वैक्सिन की कारगर दवा है।इसलिए अपनी ही अपनी परिवार की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द वैक्सिन लग्वाकर अपनी जिम्मेदारी पूरा कर महामारी से निजात पाने व हराने में अपना योगदान दे।
*सुरहोली पँचायत के सरपँच की मौत,ग्रामीणों ने गमगीन होकर किया अंतिम संस्कार*
*बेमेतरा/बेरला:-* ज़िले के जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरहोली के सरपंच इलेंद्र वर्मा की बीते शुक्रवार मौत हो गयी।जिसे ग्रामीणों द्वारा प्रशासनिक गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए अंतिम संस्कार की गयी।
जानकारी के मुताबिक सरपंच इलेंद्र वर्मा विगत डेढ़ महीने से राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में इलाजरत थे।बताया जा रहा है कि उन्हें कोरोना के साथ कई बीमारियों ने उनकी स्वास्थ्य बिगाड़ दी थी।जिसमे सरपँच ने कोरोना से जंग तो जीत ली लेकिन अन्य बीमारियों से वे नही लड़ पाएं।जिसमे पीलिया, पथर्री, सुगर, जैसे रोग से ग्रसित होने का मामला सामने आ रहा है।गौरतलब हो कि सम्भवतः यह बेरला ब्लॉक के वर्तमान कार्यकालिक सरपँच के मौत का पहला मामला हो सकता है।जिसकी मौत से क्षेत्रवासी भी स्तब्ध है।वे राजनीति में पहली बार सरपंच बने थे।वही अपने पीछे एक बेटा व बेटी को छोड़कर चले जाने से परिजनों में गमगीन स्थिति है।गांव में पूरे रीतिरिवाज के साथ प्रशासन के दिशानिर्देश का ध्यान रखते हुए अन्तिम संस्कार का कार्यक्रम किया गया।