Uncategorized

*लॉकडाउन का जायजा लेने दौरे पर निकली ज़िला पुलिस की टीम ने कोरोना टीका के लिए लोगों को किया जागरूक*

*(प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर सब्जी-फल व अन्य सामान बेचने वालों को दी समझाइश)*

*बेमेतरा:-* विगत कल शनिवार को लॉकडाउन का जायजा लेने ज़िला एसपी-दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम निकली।जिसमे उनके साथ अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा- विमल कुमार बैस, एसडीओपी बेमेतरा- राजीव शर्मा, डीएसपी रामकुमार बर्मन, डीएसपी- तोमेश वर्मा, थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, यातायात प्रभारी निरीक्षक सुंदरलाल बांधे, प्र. आर. अनुपम शर्मा, नगरपालिका से अशोक ठाकुर व अन्य स्टाफ के द्वारा सिग्नल चौक, गस्ती चौक, सितला मंदिर, भद्रकाली मंदिर बाजारपारा, सदर मार्केट, प्रताप चौक, नयाबस स्टैण्ड, रेस्ट हाऊस चौक मोहभट्ठा रोड, कोबिया चौक, शासकीय कन्या शाला बेमेतरा टीकाकरण केन्द्र का जायजा लिया। इस दौरान बेमेतरा एसपी ने आमजन से कहा कि वे अपने आसपास के लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें और उन्हें बताएं कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है तथा सब्जी, फल एवं अन्य समानों को ठेलों में घुमकर बेचने दी समझाईश। तथा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रताप चौक स्थित 02 किराना दुकानों से 500 – 500 रूपये का समन शुल्क लिया गया व बेवजह व बिना मास्क के घुमने वाले 24 लोगो से 12,000 रूपये समन शुल्क लिया गया। वही विगत कल 14 मई 2021 को समस्त थाना/चौकी व यातायात स्टाफ द्वारा बेवजह वाहन में घुमने वाले 58 वाहन चालको के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही करते हुए उनसे 11,800 रूपये समन शुल्क लिया गया। तथा बिना मास्क लगाये 42 लोगो के विरूद्ध 21 हजार रूपये का समन शुल्क लिया गया।इस दौरान बेमेतरा पुलिस द्वारा आमजन को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु अनिवार्य रूप से नियमों का पालन करने, ताकि इस संकट की घडी से हम उबर सकें। साथ ही शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने व सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहने एवं सोशल डिस्टेनसिंग का कड़ाई से पालन करने अपील की गई।

Related Articles

Back to top button