चारामा क्षेत्र के एक व्यक्ति मुकेश जर्री द्वारा सोशल मीडिया पर राजपूत क्षत्रिय समाज के महाराणा प्रताप एवं उनके अनुयायियों के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर राजपूत क्षत्रिय समाज ( पिथौरा )के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है एवं कड़ी कार्यवाही की मांग की People of Rajput Kshatriya Samaj (Pithora) on Mukesh Zarri, a person from Charama region, posted objectionable posts against Maharana Pratap and his followers of Rajput Kshatriya Samaj on social media

पिथौरा।। चारामा क्षेत्र के एक व्यक्ति मुकेश जर्री द्वारा सोशल मीडिया पर राजपूत क्षत्रिय समाज के महाराणा प्रताप एवं उनके अनुयायियों के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर राजपूत क्षत्रिय समाज ( पिथौरा )के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है एवं कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
समाज जनों ने बताया कि उसके विरुद्ध भानुप्रतापपुर जिला कांकेर थाने में लिखित शिकायत की गई है ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी से समाज आहत है, राजपूत क्षत्रिय समाज में रोष व्याप्त है
पिथौरा के राजपूत क्षत्रिय समाज के कल्याण प्रताप सिंह राजपूत ने कहा कि समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने हेतु महाराणा प्रताप के बारे में बेहद अपमानजनक टिप्पणी की है राजपूत क्षत्रिय समाज पुरजोर विरोध करते हुए शासन और प्रशासन से उक्त मुकेश जर्री के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की जाती है, कार्यवाही न होने से समाजजनों के द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी है।।
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP