समुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों के लिये स्वस्थ शिविर एवं जागरुकता कार्यक्रम
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोंडागांव । पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन में कोंडागाँव जिले के थाना मर्दापाल में थाना प्रभारी मर्दापाल संजय सिंदे एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कुधुर, टेटम, बेचा तुमडीवाल, राकसमेटा जैसे दुरस्थ ग्रामीण छेत्र के लोग के लिए शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें भारी सख्या में ग्रामीणों ने उपस्थिति दर्ज करवाते हुए थाने में डॉक्टर एवं टीम से निःषुल्क स्वास्थ्य लाभ लेते हुए महिलाओं, पुरुषों, बच्चों ने अपना ईलाज करावाया । स्वस्थ लाभ के साथ ही साथ गरीब कमजोर परिवार के 100 से अधिक लोगों का थाना परिसर में ही निशुल्क एस बी आई बैंक द्वारा खाता खोला गया व राशन कार्ड संबधी आवश्यक कार्य, पुलिस द्वारा यातायात नियमों की जानकारी एवं साइबर क्राइम, ठगी से बचने की जानकारी दे ग्रामीणों को जागरूक करने की कोशिश की गई । इसके पश्चात ग्रामीणों की अनेक समस्याओं को सुन उसका तत्काल हल किया गया । इन सब कार्यक्रम के बाद लोगो को योजनाओ का लाभ उठाते हुए विकास कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा बढाने के लिए प्रेरित करते हुए दूर दूर से आये करीब 150 ग्रामीणों को स्वादिष्ट भोजन खिलाते हुए पुलिस बल एवं स्वस्थ विभाग की टीम ने जनसेवा की मिसाल पेश की हैं ।