छत्तीसगढ़

साहू समाज ने 125 परिवारजनों को सुखा राशन व हरी सब्जियां वितरित की Sahu Samaj distributed dry ration and green vegetables to 125 families

साहू समाज ने 125 परिवारजनों को सुखा राशन व हरी सब्जियां वितरित की
पिथौरा – साहू समाज कौड़ियां परिक्षेत्र क्रं 3 और अन्य ग्राम जन के सहयोग से इस कोरोना संकट व लाकडाऊन में ग्राम डोगरीपाली व कैलाशपुर के 125 जरूरतमंद परिवार व निराश्रितों को आज आलू प्याज टमाटर व सुखा राशन,हरा सब्जी और मास्क साबून हैण्ड सेनेटाइजर का वितरण किया गया ।
इस संक्रमण काल में साहू समाज लगातार गरीब निराश्रित की सेवा कर रहा है समाज ने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है यह सेवा आघे भी जारी रहेगी कोई व्यक्ति भूखे न रहे इसकी जिम्मेदारी उठाएंगे, संक्रमणकाल का समय व लॉक डाउन से आर्थिक तंगी के चलते जिस भी परिवारों को राशन की समस्या हो रही है ऐसे ही सामाजिक लोग आगे आकर सेवा दायित्व निभाएंगे
इस वितरण में ग्राम कैलाशपुर के साहू समाज का विशेष सहयोग रहा ।
इसमें परिक्षेत्रीय अध्यक्ष हीराराम साहू , उपाध्यक्ष दुलीकेशन साहू, कोषाध्यक्ष व सरपंच टेका रामप्रसाद साहू , सचिव नन्द कुमार साहू ,चेतन साहू ,धनसाय साहू , तथा अन्य ग्रामीण प्रहलाद बरिहा, प्रहलाद पंच, भारती यादव, प्रहलाद राजेश पटेल ,उग्रसेन यादव, भवन यादव वीरेंद्र पटेल, डिग्री लाल, लोहार हीरा साहू, नंदू साहू ,राम प्रसाद साहू, जितेंद्र साहू, सियाराम साहू नवीन साहू ,सुदर्शन मलिक, हेम लाल यादव ,अनिल निषाद, वेद राम साहू
प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button