Uncategorized

*ग्रामीण क्षेत्रों में अक्षय तृतीया (अक्ति) पर्व मनाया गया*

 ग्रामीण रिपोर्टर vikash kashyap

बेरला/भींभौरी*:- बीते शुक्रवार को अक्षय तृतीया (अक्ति) के पावन अवसर पर बेरला भींभौरी ग्रामीण क्षेत्र के कई गांव में इस पर्व को बच्चों के द्वारा बेहतरीन ढंग से मनाया गया | जिस प्रकार गाजे बाजे के साथ वास्तविक जीवन में विवाह का कार्यक्रम किया जाता है उसी प्रकार बच्चों ने एक टोली बनाकर अक्षय तृतीया को बहुत ही शुभ लग्न मुहूर्त मानते हुए पुतले – पुतलियों के विवाह का कार्यक्रम हल्दी के रस्म को निभाने के साथ साथ गीत गाते हुए परम्परा अनुसार पूर्ण किया | ईश्वर क़ी कृपा ग्रामवासियों पर बनी रहें इस मंगल कामना के साथ बच्चों एवं बुजुर्गों के द्वारा कई देवी देवताओं क़ी पूजा अर्चना भी क़ी गयी | इस प्रकार बच्चों बुजुर्गों के द्वारा आनंद पूर्वक अक्षय तृतीया का पर्व मनाया गया |

Related Articles

Back to top button