श्री परशुराम प्रगटोत्सव एवं ईद के अवसर को एक साथ मानव सेवा करके मनाया जावेगा.., The occasion of Shri Parashuram Pragotsav and Eid will be celebrated by performing human service together ..
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई / आप सभी को बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आज दिनांक 14 मई, शुक्रवार को भगवान श्री परशुराम जी के प्रगटोत्सव एवं ईद के पावन पर्व पर जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग के सदस्य द्वारा मानव सेवा करके इस विश्व व्यापी कोरोना महामारी में एकता का आह्वान करेंगे..आज पूरे देश, प्रदेश एवं जिले में कोरोना महामारी का संक्रमण का खतरा बना हुआ है, इस बीच पूरे दुर्ग जिले में सभी धर्म,जात एवं समुदाय के लोग एक दूसरे के काम आ रहे है, एक दूसरे की मदद कर रहे है. जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग जिसके सदस्य भी सभी धर्म के लोग है और संस्था द्वारा विगत 4 वर्षों से बिना किसी भेदभाव के सभी धर्म समुदाय के लोगों को निशुल्क भोजन वितरण किया जाता है …आज दिनांक 14 मई को भगवान श्री परशुराम जी का प्रगटोत्सव एवं ईद पर्व एक साथ आया है इस अवसर पर संस्था द्वारा एकता का परिचय देते हुए एवं इस महामारी से एकजुट होकर लड़ने के आह्वान को लेकर शहर में मानव सेवा का कार्य किया जावेगा..
कार्यक्रम :- दिनांक 14 मई शुक्रवार
समय :- संध्या 6 बजे
दुर्ग रेल्वे स्टेशन में गरीब, असहाय, जनोँ को भोजन, फल, साबुन, बिस्किट का वितरण..
संध्या 7 बजे से
शहर के विभिन्न स्थानों के फुटपात, निचली बस्ती एवं विभिन्न स्थानों में निवास कर रहे अनाथ, गरीब, जनोँ को घूम-घूमकर फल, बिस्किट, पानी, साबुन, मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया जावेगा…