छत्तीसगढ़

मुंगेली Nsui के जिला महासचिव फल वितरित कर मनाया अपना जन्मदिन District General Secretary of Mungeli Nsui celebrated his birthday by distributing fruits

मुंगेली Nsui के जिला महासचिव फल वितरित कर मनाया अपना जन्मदिन

मुंगेली Nsui के जिला महासचिव
सार्थक पांडेय ने अपना जन्मदिन हर बार की तरह इस बार भी अपने गांव के गरीब तबके लोगों के साथ अपना जन्मदिन मनाया व haspital में जाकर फल वितरित किया व कोरेना महामारी के होने वाले दुष्परिणाम के चलते सभी से अपील किया कि वैक्सीन सभी लगवाएं व अफवाह में ध्यान न दें वह अपने जन्मदिन पर अपने दोस्तों से भी अपील किया कि आप भी अपना जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाएं जिसमें कोई शोर शराबा ना हो वह कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया जाए
आपको बता दें कि सार्थक पांडेय हमेशा से समाज सेवा करते आ रहे हैं वह समाज के विभिन्न कार्यक्रमों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं सार्थक पांडेय श्री योगेश पांडे ( शिक्षक )के पुत्र हैं वह सार्थक पांडेय के सहयोगी विवेक पाण्डेय विनय पांडेय अमित तिवारी विशाल सिंह परिहार रमेश पांडेय फल वितरण में शामिल रहे

Related Articles

Back to top button