छत्तीसगढ़
हरिभूमि संवाददाता संतोष ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का प्रथम टीका
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210513-WA0385.jpg)
के शशिधरण
धनोरा /केसकाल@ विकासखंड केसकाल अंतर्गत ग्राम पंचायत धनोरा में पिछले कई वर्षों से हरिभूमि समाचार पत्र के संवाददाता संतोष कुमार बरनवाल को दिनांक 13 मई 2021 को कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए कोवैक्सीन का प्रथम टीका लगा है! उल्लेखनीय है कि अभी हाल में राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों को फ्रंट लाइन वारियर्स का दर्जा दिया गया है।