केशकाल: बस्तर कमिश्नर जी आर चुरेन्द्र ने कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा

कोंडागांव/केशकाल। बस्तर कमिश्नर जी.आर चुरेन्द्र गुरुवार को कांकेर प्रवास के दौरान केशकाल में बनाए गए 100 सीटर कस्तूरबा कोविड केयर सेंटर का जायजा लेने पहुंचे थे। कमिश्नर ने कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध संसाधनों व भर्ती मरीजों के सम्बंध में जानकारी लेते हुए यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था, सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को देखकर स्वास्थ्य विभाग की सराहना की।
इस दौरान केशकाल एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने कोविड केयर सेंटर के सम्बंध में कमिश्नर चुरेन्द्र को जानकारी देते हुए बताया कि यहां कुल 100 बिस्तर हैं जिनमे से 80 बिस्तर सामान्य व 20 बिस्तर ऑक्सीजनयुक्त है। आज दिनांक तक इस कोविड केयर सेंटर में कुल 70 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिनमे से 53 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं वहीं 17 मरीजों का उपचार वर्तमान में जारी है।
कमिश्नर ने दिए आवश्यक दिशानिर्देश
कोविड केयर सेंटर का जायजा लेने के पश्चात कमिश्नर जी.आर चुरेन्द्र ने एसडीएम दीनदयाल मंडावी से बातचीत करते हुए कोविड केयर सेंटर में बिजली, पानी, साफ सफाई समेत अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ साथ यहां भर्ती होने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया है।