छत्तीसगढ़

कल ब्रह्मण समाज घरों में ही मनायेगा परशुराम जयंती समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में वेक्सिनेसन कराने की अपील Tomorrow, Brahman Samaj will celebrate Parshuram Jayanti in homesAppeal to society to get maximum number of vaccinations

कल ब्रह्मण समाज घरों में ही मनायेगा परशुराम जयंती
समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में वेक्सिनेसन कराने की अपील
रायपुर – सर्व ब्राह्मण समाज इस वर्ष करोना महामारी के चलते घरों में ही मनायेगा परशुराम जयंती। सर्व ब्राह्मण समाज की आनलाइन बैठक में सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा प्रदेश महासचिव लेखमडी पांडे प्रदेश उपाध्यक्ष शशिकांत तिवारी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी सांस्कृतिक मंच के प्रदेश संयोजक जे पी शर्मा महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष भारतीय अवतार शर्मा पिथौरा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष काशीराम शर्मा व वरिष्ठ जानो ने ये फैसला लिया है। सर्व ब्राह्मण युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने बताया की हर वर्ष रायपुर में पूरे प्रदेश भर से हजारों की संख्या में ब्राह्मण परशुराम जयंती में शामिल होते है व सहर व जिला स्तर में भी यह आयोजन भव्यता के साथ संपन्न होता था। इस वर्ष कोवीड के चलते आगामी 14 मई को परशुराम जयंती विधि विधान से पूजन अर्चन कर घरों के बाहर दिए प्रज्वलित कर परशुराम जयंती मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है । समाज के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा व युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने समाजजनों से कोविड नियमो का पालन करने व अधिक से अधिक वेक्सिनेशन करवाने की अपील की है।

 

 

https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP

Related Articles

Back to top button