बनने से पहले टूटने लगी मलपुरी से कपसदा मार्ग Break down from Malpuri to Kapasada road before becoming *
*बनने से पहले टूटने लगी मलपुरी से कपसदा मार्ग*
*मुरमुंदा /अहिवारा*:-दुर्ग जिले के अंतिम ग्राम के रूप में मलपुरी कला से प्रारंभ होकर ग्राम अकोला तथा ग्राम कपसदा से गुजरते हुए ग्राम आछोटी तक जाने हेतु जिस सड़क का निर्माण चौड़ीकरण के साथ किया जा रहा है वह सड़क बारिश के पूर्व ही टूटने लगी है | किनारों के साथ सड़क टूटती हुई नजर आ रही है जबकि सड़क निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने को है | ग्रामीण सूत्रों क़ी माने तो सड़क बनाने के दौरान ग्रामीणों ने गिट्टीयों पर ही वाहन चलाते हुए काफ़ी दिक्क़तों का सामना किया है तातपश्चात् करोड़ो रूपए के लागत से बन रही यह सड़क ग्राम आछोटी क़ी सीमा तक निर्माण कार्य पूर्ण होने के पहले ही जर्ज़र होती हुई नजर आ रही है | उक्त सड़क का पैकेज नंबर CG0596 है तथा प्रस्तावित वर्ष 2019- 2020 है | ग्राम वासियों क़ी माने तो इस तरह कमजोर सड़क का निर्माण कर हादसे क़ी आशंका को बढ़ावा देते हुए उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है |
अतः उक्त मामले क़ी जाँच के साथ सड़क का निर्माण उचित ढंग से होनी चाहिए |
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP