खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

ऑनलाइन कंपनियों को राशन सामग्री पहुचाने छुट दिया जाना जनहित में होगा : श्री राव

भिलाई / सार्वजनिक मनोकामना श्री गणेशोत्सव समिति एवं सामाजिक सगंठन खुर्सीपार भिलाई के अध्यक्ष श्री वी वायकुंठ राव ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से फ्लिप्कार्ड, एमेजन जैसी कंपनियों को लाकडाउन मे कार्य करने प्रदेश सरकार से छुट प्रदान किये जाने की बात कही है, श्री राव ने कहा है कि पिछले दिनों जोमाटो जैसी कंपनी को जो छूट दिया गया है वैसे ही इन्हें भी छुट दिया जाए और इन कंपनियों को यह दिशानिर्देश दिया जाय कि ये कंपनियां सर्वप्रथम राशन सामग्रीयों कि डिलीवरी को प्राथमिकता दें, ताकि राशन सामाग्रियों पर जिस तरह  कालाबाजारी हो रही हैं उस पर अकुंश लग सके, क्योकि  कि अधिकांश राशन सामाग्रियों के मूल्य फ्लिप्कार्ड और एमेजन जैसी कंपनियों की वेबसाइट ऐप पर पहले की तरह ही है जो मूल्य लोकल मार्केट रेट से काफी कम है, ऐसी परिस्थितियों में उक्त कंपनियों को लाकडाउन मे कार्य जारी रखने हेतु छूट देना आमजनता के हित में होगा, और लॉकडाउन के चलते उनके ऊपर बढते हुए बोझ को कम करने में सहयोग भी मिलेगा और कालाबाजारी पर लगाम लगाने में मदद भी मिलेगी  !

Related Articles

Back to top button