कोंडागांव: नन्ही अल्फिया और आहना ने रखा 30 रोजा, कोरोना दूर करने मांगी दुआ
कोंडागांव। मुस्लिमो का पवित्र त्यौहार रमज़ान मुस्लिमो के लिए खास तोहफा लेकर आता है। तीस दिन के रोज़े के बाद ईद का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है।तीस दिन के रोज़े में मुस्लिम वर्ग इन दिनों अल्लाह की इबादत में मशगूल रहते है। नगर के सर्गीपाल पारा में रहने वाले शेख कमाल रज़ा की दो बेटी फातिमा अल्फिया 09 वर्ष एवं फातिमा आहना 07 वर्ष ने रमज़ान का पूरा 30 रोज़ा रखकर एक मिसाल पेश की है। इतनी कम उम्र में ये दोनों बहनों ने पूरा 30 रोज़ा रखा। अप्रैल मई के महीने में शिद्दत की गर्मी होती है और ऐसे में महज 09 वर्ष और 07 वर्ष की दोनों बहनों ने अल्लाह को राजी करने के लिए रोज़ा रखा है, जो काबिले तारीफ है। इन दोनों बहनों के वालिद शेख कमाल रज़ा ने बताया कि दोनों की छोटी उम्र है, हम लोग घबरा रहे थे कि ये छोटी बच्चियां रोज़ा कैसे रखेंगी, पर इन्होंने सब चीज़ को दरकिनार करते हुए रोज़ा रखा और दोनों बहन अल्लाह की इबादत करते हुए दुनिया मे फैली हुई कोरोना माहमारी के अल्लाह तआला से हर रोज़ दुआ कर रही है कि हमारे मुल्क हिंदुस्तान से जल्द से जल्द इस कोरोना माहमारी को दूर करते हुए हिंदुस्तान में अमन व चैन कायम रहे।