छत्तीसगढ़
सांसद श्री दीपक बैज और विधायक श्री चंदन कश्यप ने जिले में कोविड-19 के प्रभाव की ली जानकारी इस कठिन दौर में जिले के अधिकारी मिलकर काम कर रहे है, वह सराहनीय है-सांसद श्री बैज MP Shri Deepak Badge and MLA Shri Chandan Kashyap got information about the impact of Kovid-19 in the districtDistrict officials are working together in this difficult period, it is commendable – MP Mr. Badge
सांसद श्री दीपक बैज और विधायक श्री चंदन कश्यप ने जिले में कोविड-19 के प्रभाव की ली जानकारी
इस कठिन दौर में जिले के अधिकारी मिलकर काम कर रहे है, वह सराहनीय है-सांसद श्री बैज
नारायणपुर 12 मई 2021 – सांसद बस्तर संसदीय क्षेत्र श्री दीपक बैज एवं हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष और स्थानीय विधायक श्री चंदन कश्यप ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिले में कोविड-19 के प्रभाव की समीक्षा की। बैठक में संासद श्री बैज ने जिले में कोविड-19 के रोकथाम हेतु प्रयासों के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए जो बेहरत हो प्रयास किये जाये। सांसद श्री बैज ने जिले में अब तक पॉजिटिव पाये गये कुल मरीजों की संख्या, कोविड केयर सेंटर और क्वारंटीन सेंटर, आक्सीजन सिलेण्डर, वेंटीलेटर और आईसीयू रूम की तैयारियों आदि के बारे में बारी-बारी से समीक्षा की। किये गये वैक्सीनेशन की जानकारी ली और अधिकारियों से कहा कि शासन के निर्देशानुसार अब 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है। सांसद श्री बैज ने कहा कि आदिवासी अंचल में कोविड-19 फैलने का एक प्रमुख कारण वैवाहिक आयोजन भी है। शासन के निर्देशानुसार अब वैवाहिक कार्यक्रमों में 10 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिलेगी। शामिल होने वाले लोगों को भी कोरोना जांच कराना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही उन्होंने जिले में संचालित तेन्दूपत्ता व वनोपज खरीदी, सड़क, पुल-पुलिया निर्माण कार्य आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस कठिन दौर में जिले के अधिकारी मिलकर काम कर रहे है, वह सराहनीय है। इसका प्रतिफल हमें आगे देखने को अवश्य मिलेगा।
बैठक में कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक 69 हजार 739 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। दूसरे राज्यों एवं जिलों से आने वालों का सीमा में पर ही कोरोना जांच किया जा रहा है। इसके साथ ही पॉजिटिव पाये गये लोगों की गंभीरता के साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु गरांजी में 650 सीटर और एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में 100 सीटों की व्यवस्था की गयी है। वर्तमान में जिले में कोरोना के 339 पॉजिटिव केस प्रचलित है। जिनमें से 275 नारायणपुर में, 16 लोगों को बाहर रिफर किया गया है। वहीं होम आईसोलेशन में 48 लोग रह रहे हैं। जिले में किसी भी स्थिति से निपटने हेतु आक्सीजन सिलेण्डर की पर्याप्त व्यवस्था है। 10 बिस्तरीय आईसीयू वार्ड का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP