छत्तीसगढ़
सखी सेंटर कांकेर द्वारा विक्षिप्त महिला को पहुंचाया गया उनके गृहग्राम A deranged woman was sent to her home by Sakhi Center Kanker
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210512-WA0065.jpg)
सखी सेंटर कांकेर द्वारा विक्षिप्त महिला को पहुंचाया गया उनके गृहग्राम
कांकेर- सखी सेंटर कांकेर द्वारा कोण्डागांव जिले के ग्राम कोसमा निवासी विक्षिप्त महिला को महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी किशन टंडन क्रांति एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी.एस. मिश्रा के निर्देशानुसार सखी सेंटर कांकेर के प्रयास से उनके गृहग्राम पहुंचाया गया। विक्षिप्त महिला को उनके गृहग्राम पहुंचाने के लिए संरक्षण अधिकारी तुलसी मानिकपुरी, सखी सेंटर के प्रभारी एवं कौंसलर प्रीति तिवारी के प्रयास से उनके गृहग्राम कोसमा ले जाकर उनके परिजनों को सौंपा गया। इस अवसर पर सखी सेंटर के कर्मचारीगण मौजूद थे।
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP